बाड़मेर, 6 जनवरी। केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री तेली ने शनिवार को जब बाड़मेर के तेल क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो मंगला ऑयल फील्ड के एक वेलपैड पर केएसडी वर्कओवर रिग के ड्रिलिंग प्रोसेस को उन्होंने नजदीक से देखा।
इस दौरान कई हल्के फुल्के पल भी सामने आए। रिग साइट पर लोकल वर्क फोर्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे आसाम के उस क्षेत्र से नाता रखते हैं जहां एशिया में सबसे पहले ऑयल की खोज हुई थी। आसाम के तेल क्षेत्रों से निकलने वाला तेल बहुत आसानी से फ्लो होता है जबकि बाड़मेर का क्रूड ऑयल गाढ़ा है।
साइट पर संचालित स्टाफ कैंटीन में नाथूराम को बुलाकर उनकी बनाई गई और स्टाफ को पिलाई जाने वाली चाय की चुस्कियां ली। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने उन्हें बाड़मेर में खाई गई राबड़ी की याद दिलाई।