बाड़मेर। डेढ़ साल तक एडिट वीडियो से ब्लैकमेल का आरोप , अब पीड़िता बोली- घर में घुस किया दुष्कर्म। – पूर्व विधायक मेवाराम जैन
पूर्व विधायक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, 15 दिन पूर्व जोधपुर में पोक्सो सहित 18 धाराओं में दर्ज हुआ था मामला –
2011 में हुए जोधपुर के भंवरीकांड के बाद अब जोधपुर से ही बाड़मेर के पूर्व विधायक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का है। इसमें 7.11 मिनट के दो वीडियो हैं।
15 साल तक बाड़मेर के विधायक और 5 साल तक बाड़मेर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक मेवाराम जैन का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अब पहली बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। 15 दिन पूर्व ही पीड़िता ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 9 के खिलाफ जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाने में एससी-एसटी, गैंगरेप, पोक्सो सहित 18 धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। 2022 में भी इसी वीडियो से जुड़े तीन स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। जिसके बाद बाड़मेर कोतवाली थाने में सेक्स टॉर्शन का मामला भी दर्ज हुआ और 2 महिलाओं सहित वकील और अन्य की गिरफ्तारी हुई थी।
20 दिसंबर 2023 को जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाने में पूर्व विधायक मेवाराम जैन, रामस्वरुप आचार्य, कोतवाल गंगाराम खावा, दाउद खां, बाड़मेर डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित, बाड़मेर के प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढ़ा, नगर परिषद उप सभापति सुरतानसिंह, प्रवीण सेठिया, गोपालसिंह राजपुरोहित समेत नामजद 9 के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 328, 344, 346, 347, 354(क), 384, 376(एन), 376(डी), 120बी, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4, 5(ग), 5(आई), 6, 7, 8 व एससी-एसटी 3(2) समेत 18 धाराओं में मामला दर्ज किया है।
30 अक्टूबर 2022: कोतवाली थाने में मेवाराम जैन ने 30 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज करवाया था कि पिछले काफी समय से दयाल राम पुत्र घेवरराम, वकील शैलेंद्र अरोड़ा, जोधपुर की एक महिला सहित कुछ लोग एक गिरोह बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। एडिट फोटो और वीडियो होने का दावा कर 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। अगर रुपए नहीं दिए तो महिला से दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। ^पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में रक्षक ही भक्षक बने हुए थे। पीड़िताओं को न्याय की कोई उम्मीद नहीं थी। प्रदेश बहन-बेटियों के साथ अत्याचार में नंबर एक पर पहुंच गया।
इसी का परिणाम है कि अब वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस कांड ने बाड़मेर ही नहीं प्रदेश को शर्मसार किया है। अब भाजपा सरकार में बहन-बेटियों के साथ न्याय होगा, कानून अपना काम करेगा। -कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री। ^जैसे कर्म किए वैसे ही फल मिलेंगे। पीड़ित बहन-बेटी को न्याय मिलना चाहिए। -डॉ. प्रियंका चौधरी, विधायक इस संबंध में पूर्व विधायक मेवाराम जैन से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था।