जयपुर 06 जनवरी। RPSC द्वारा रविवार को आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक की परीक्षा के लिए RPSC, जिला प्रशासन, पुलिस और एसआईटी द्वारा संयुक्त रूप से विस्तृत तैयारी की गई है।
पेपर लीक के संबंध में गठित एसआईटी के प्रमुख एवं एटीएस व एसओजी के एडीजी श्री वी के सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना को रोकने के साथ ही परीक्षा निर्विघ्न व निर्विवाद तरीके से पूर्ण करने के लिए अपेक्षित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। प्रश्नपत्र स्टोर एवं वितरण, परीक्षा केंद्र पर नियोजित पुलिस कार्मिकों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस सुरक्षा में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र :-
इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नियत स्थान तक पहुंचाने के दौरान समुचित पुलिस समुचित पुलिस व्यवस्था की गई है। इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी। स्ट्रांग रूम की प्रश्न प्राप्ति से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट को आयोग भेजे जाने तक की अवधि तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
तीन लेयर में सील्ड होंगे प्रश्न पत्र :-
एडीजी श्री सिंह ने बताया कि RPSC ने यह प्रबंध किया है कि प्रश्न पत्र सील्ड कंडीशन में अभ्यर्थी को मिले। प्रत्येक अभ्यर्थी को एक सील्ड प्रश्न पत्र दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान वही उसे खोलेगा। परीक्षा केंद्र के एक कक्ष में 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे। इन सभी 24 अभ्यर्थी के सील्ड प्रश्न पत्र के पैकेट एक अन्य पैकेट में सील्ड होंगे। परीक्षा केंद्र पर एक ट्रंक में सील्ड प्रश्नपत्र पहुंचेंगे। ट्रंक को खोलने का भी एक इलेक्ट्रॉनिक कोड होगा। यह कोड केंद्र अधीक्षक को परीक्षा से कुछ समय पहले ही बताया जाएगा। केवल केंद्र अधीक्षक ही कीपैड मोबाईल रख सकेंगे।
परीक्षा केदो पर 1 घंटे पहले पहुंचेंगे अभ्यर्थी :-
परीक्षा के दौरान परीक्षा केदो पर परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा उसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कैंडिडेट वेरिफिकेशन सीट मूल आधार कार्ड/फोटो पहचान पत्र और RPSC की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र के आधार पर ही जांच के उपरांत दिया जाएगा।
RPSC ने अभ्यर्थी का आवेदन पत्र फोटो सहित भेजा है। परीक्षा हॉल में निरीक्षक प्रवेश पत्र से इसका मिलान करेंगे और वीडियो ग्राफी भी करवाएंगे। अभ्यर्थी का प्रत्येक स्तर पर इसी फोटो से मिलान किया जाएगा।
पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी नियोजित :-
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्वस्थ, सजग और साफ छवि वाले महिला और पुरुष पुलिसकर्मी नियोजित किये गए है। फ्लाइंग स्क्वाड भी समय-समय पर विजिट करेंगे
एसआईटी प्रमुख एवं एडीजी श्री सिंह ने कल की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और किसी प्रलोभन या झांसे में ना आए।