जयपुर। मनाली में हुए हादसे में जयपुर गंगाशहर निवासी युवक सहित दो की मृत्यु हो गई है। वहीं एक युवक अस्पताल में भर्ती है। हादसा रविवार सुबह करीब दस बजे का है।
कार खाई में गिरने से हुआ हादसा, जयपुर के निवारू निवासी बताए जा रहे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार चांदमल जी बाग के पास, गंगाशहर हाल जयपुर निवासी 23 वर्षीय अरिहंत छाजेड़ पुत्र दिनेश छाजेड़ अपने मित्रों 43 अलकापुरी ए मुरलीपुरा, जयपुर निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी पुत्र रामू चौधरी व 67 आदित्य अपार्टमेंट, जयपुर निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र सुखदेव के साथ मनाली घूमने गया था। जब तीनों प्राइवेट कार से मनाली जा रहे थे, इसी दौरान मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर कार खाई में जा गिरी।
हादसाग्रस्त कार नंबर आरजे 14 यूके 1052 अरिहंत की थी। अरिहंत ही कार चला रहा था। अरिहंत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भूपेंद्र ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ गया। लक्ष्मण का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा मंडी से कुछ किलोमीटर आगे पुल निर्माण स्थल के पास हुआ। कार पुल के सरियों में अटक गई। एक युवक सरियों के बीच में फंस गया। घायल लक्ष्मण ने बताया कि हादसे की उसे पूरी जानकारी नहीं। वह कार की पीछे वाली सीट पर सोया हुआ था। अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी।
बताया जा रहा है कि अरिहंत मोबाइल का व्यापार करता है। हाल ही में अशोक गहलोत सरकार की फ्री मोबाइल योजना में एक सप्लायर अरिहंत भी था। अन्य दोनों बैंक कर्मचारी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों ने रात को ही घूमने का प्लान बनाया और घूमने निकल पड़े। अरिहंत का पोस्टमार्टम मंडी के अस्पताल में होगा। बता दें कि अरिहंत की बहन की 20 जनवरी को शादी तय है। उससे पहले यह दुखद हादसा हो गया है।