राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता :-
जयपुर, 30 दिसम्बर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री उत्कल रंजन UR साहू ने शनिवार प्रातः पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक DGP का कार्यभार संभाल लिया है।
पदभार संभालने के बाद श्री UR साहू ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश और प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधो की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।
श्री UR साहू वर्ष 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी साईबर सुरक्षा डॉ रवि मेहरड़ा, एडीजी संजय अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, अनिल पालीवाल, संजीब नार्झरी, विशाल बंसल व वीके सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्री साहू का स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
डीजीपी श्री UR साहू ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे पूरी टीम को साथ लेकर मेहनत करते हुए आमजन को राहत देने का प्रयास करेंगे। गैंगस्टर, साइबर अपराध और महिला अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी। प्रदेश में गैंगस्टर के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई की जा रही है।महिला अपराधों की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करके ठोस कदम उठाए जाएंगे। साइबर क्राइम को लेकर डीजीपी ने कहा कि इसमें पब्लिक अवेयरनेस जरूरी है अगर लोग सचेत रहें तो साइबर क्राइम में काफी कमी लाई जा सकती है पब्लिक को जागरूक करने के लिए भी विभाग काम कर रहा है।
श्री साहू ने कहा कि सरकार की मंशा के मुताबिक अपराध में कमी लाने का काम करेंगे। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब पर की जा रही कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा।