बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड के पदमनाथ गौशाला संस्थान झाक में गोवश पशुओं में खुरपका मूहपका बीमारी (FMD) के बचाव हेतु एफएमडी वैक्सीन लगाई गई। साथ में सभी गोवंश के टैगिंग की गई। राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र झाक के प्रभारी राहुल मीना ने बताया कि इस बीमारी को यहां की भाषा में पापिया, (खुराडिया मुराडिया) बोलते है इस बीमारी में पशुओं के मुंह ओर खुरो में घाव हो जाते है, मुंह से लार गिरती रहती है पशु खाना पीना बंद कर देता है, दुधारू पशुओं का दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है, साथ में पशुओं के कानो में इयर टैग लगाए गए।
गौशाला में कुल गोवंश 260 है और सभी गोवश बीमारी से सुरक्षित है सभी के टीकाकरण किया गया है। साथ ही मठाधीश योगिराज पारसनाथ, जुगताराम बेरड (सरपंच प्रतिनिधि झाक), हंसराज (LSI), धर्मेंद्र थोरी, कानाराम, राना राम देवासी आदि गोभक्त मौजूद रहे।