जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि दिनांक 06. 12.2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती – 2020 का पेपर परीक्षा पूर्व लीक करने के संबंध में पुलिस थाना सांगानेर, जयपुर पूर्व में प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण का अनुसंधान एस0ओ0जी द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में फरार वांछित अभियुक्त को आज एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्न है :-
1. यशपाल चौधरी पुत्र लक्ष्मीनारायण चौधरी उम्र 38 साल निवासी पीपलावाली, ढाणी भोजपुरा कलां थाना जोबनेर जिला जयपुर ।
अब तक की पूछताछ व अनुसंधान से मुल्जिम द्वारा कनिष्ठ अभियंता भर्ती – 2020 का पेपर, पूर्व में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मुकेश बाना व बलबीर सुण्डा से परीक्षा पूर्व पेपर प्राप्त करना व अभ्यर्थी उपलब्ध करवाना पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ जारी है। एसओजी द्वारा इससे पूर्व अब तक उक्त प्रकरण में 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है।