एक मुलजिम गिरफतार, दुपहिया वाहन चोरी प्रकरणों का खुलासा, दो मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता – बाडमेर

बाड़मेर। जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचन्द खोजा व श्रीमति नीरज शर्मा वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में शारदा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा चौधरीयो का वास समदड़ी से दो अलग – अलग शादी समारोह से चोरी की गई दो मोटरसाईकिले बरामद कर एक मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।

पुलिस द्वारा घटना का विवरण बताया :-

कि गत 10 मई को पुलिस थाना समदड़ी में रणछोड़ राम चौधरी निवासी चौधरीयो का वास समदड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 6 मई को मेरे भाई के घर सभा थी। तब मेरे घर के आगे मोटरसाईकिल खड़ी थी। उस रोज शाम करीबन 4 बजे मेहमान जाने के बाद मैने मेरी मोटरसाईकिल ढूंढी तो मुझे मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली। जिसे मेरे घर के आगे से कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। इसी तरह 9 मई को मेरे भाई सावलराम पुत्र मुलाराम चौधरी निवासी समदड़ी जो नई सिलावट समदड़ी मे शादी समारोह में अपनी मोटरसाईकिल लेकर गया था। जहां से मोटरसाईकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

समदड़ी पुलिस :-

वाहन चोरी प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए समदडी पुलिस थाना थानाधिकारी शारदा के नेतृत्व मे हरिशंकर हैड कानि. मय टीम द्वारा मोटरसाईकिल व मुलजिम की तलाश पतारसी शुरू की गई। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी दलाराम पुत्र गोमाराम चौधरी निवासी चौधरियो का वास समदड़ी के सरहद कांकराला स्थित ढाणी से एक मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा मुलजिम दलाराम को 13 मई को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने दोनो मोटरसाईकिले चुराना स्वीकार किया गया तथा आरोपी की निशादेही से दुसरी मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी दलाराम जो प्रार्थी रणछोडराम का रिश्ते मे भाई व सांवलराम का सगा भाई है। गिरफ्तार आरोपी दलाराम से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment