चम्पालाल महाराज की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन
राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक को विगत दिनों मिला था धमकी भरा पत्र
अजमेर। विगत रविवार, 10 दिसम्बर को राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज को धमकी भरा पत्र प्राप्त होने की प्रतिक्रिया स्वरूप महाराज को धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने व सुरक्षा बढ़ाने को लेकर डाक बंगला, जिला परिषद अजमेर से एकत्रित होकर पुरानी आर.पी.एस.सी. होते हुए कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्ट्रट अजमेर और पुलिस अधीक्षक अजमेर को ज्ञापन दिया। मौन जुलुस में भैरव भक्त मण्डल जिला अजमेर के श्रद्धालुओं के साथ सर्व धर्म मैत्री संघ के पदाधिकारी, सर्व समाज के लोग, अजमेर शहर के प्रबुद्धजन हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर चल रहे थे जिस पर ‘सुरक्षा ही संरक्षण’, ‘राजगढ़ धाम की सुरक्षा बढ़ाओ’, ‘चम्पालाल महाराज को कड़ी सुरक्षा दो’, ‘आरोपियों को गिरफ्तार करो’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।
ज्ञापन में महाराज व उनके परिवार की स्थाई व कड़ी सुरक्षा प्रदान करने तथा इस प्रकरण में लिप्त दोषियों को जल्दी गिरफ्तार कर उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ज्ञात हो कि श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ अजमेर के प्रमुख मंदिरों में से एक है। राजगढ़ धाम देशभर के लाखों लोगो की आस्था का केन्द्र और सर्वधर्म शक्ति स्थल बन चुका है जहँा पर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज नशा मुक्ति का महाअभियान चलाए हुए है जिसमें लाखों लोगो ने नशे का त्याग किया है।
पूर्व में भी महाराज पर कई बार हमले हो चुके है व आए दिन उन्हें धमकियाँ मिलती रहती है।
श्री नारायणी सेन समाज ग्रामीण संगठन जिला अजमेर, पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल समाज ब्यावर, श्री क्षत्रीय सरगरा समाज विकास समिति पुष्कर, समाज युवा संघ ब्यावर, माली सेना जयपुर आदि संस्थाओं ने भी ज्ञापन दिए।
ज्ञापन देने वालों में सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व उपमहापौर सम्पत सांखला, श्रीनगर सरपंच दिलीप राठी, नांदला सरपंच मान सिंह, पार्षद श्रवण सेन, प्रकाश रांका, अनिल कटारिया, सुनील रांका, सुनिल सोनी, हेमन्त सेन, त्रिलोकचन्द सैन, पदमचन्द जैन, शंकर मिस्त्री, कैलाशचन्द सेन आदि उपस्थित रहे।