जैसलमेर, 18 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत केम्प को लेकर जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित केंप में आमजन ने उत्साह के साथ पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत केम्प के तहत 33 हजार 446 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गए, जिसमें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 1362, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के तहत 1363, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 156, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत 5062, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत 2071, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत 38, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1314, कामधेनू बीमा योजना के तहत 7948, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 7066 एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 7066 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए।
जिले की इन ग्राम पंचायतों में लगेगे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर :-
जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान कार्यक्रमों की कड़ी में पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत धऊवा में 19 व 20 को शिविर लगेगा इसके साथ ही महंगाई राहत का भी केम्प लगेगा।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि पंचायत समिति भणियाणा की ग्राम पंचायत जालाडो-पोकरणा व गुन्दाला में 19 व 20 मई को शिविर लगेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत मांधला में 19 व 20 मई को प्रशासन गावों के संग शिविर लगेगे। इसके साथ ही महंगाई राहत का भी केम्प लगेगा। पंचायत समिति फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में 19 व 20 मई को शिविर लगेगे। इसी प्रकार पंचायत समिति मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत 19 मई को शिविर लगेगे।
पंचायत समिति नाचना के ग्राम पंचायत ढ़ाकलवाला में 19 व 20 मई को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगेगे। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत नेडान में 19 व 20 मई को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगेगे। इसके साथ ही महंगाई राहत का भी केम्प लगेगा।