फोटोग्राफी में यश चौधरी एवं रील्स प्रतियोगिता में उम्मेद भैराणी प्रथम रहे।
बाड़मेर,17 मई। थार महोत्सव एवं राजस्थान संस्कृति महोत्सव-2023 से संबंधित फोटोग्राफ्स एवं रील्स प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने सम्मानित किया। बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित फोटोग्राफ्स प्रतियोगिता में यश चौधरी एवं रील्स में उम्मेद भैराणी प्रथम स्थान पर रहे।
जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने फोटोग्राफ्स एवं रील्स प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फोटोग्राफ्स में यश चौधरी, नरपत रामावत, ठाकरा राम एवं रील्स प्रतियोगिता में उम्मेद भैराणी, अशोक शेरा एवं मनीष कुमार क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थन पर रहे। जिला कलक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव में सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से प्रतिभाओं की हौसला अफजाई होती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि फोटो जर्नलिस्ट एवं फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले आम नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन फोटोग्राफ्स एवं रील्स प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। प्रतियोगिता के लिए प्राप्त समस्त प्रविष्टियां का अवलोकन करने के उपरांत निर्णायक कमेटी की ओर से परिणाम जारी किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर पुरोहित ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं के खाते में क्रमशः 5100, 3100 एवं 2100 रूपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध कराए गए रील्स एवं फोटोग्राफ्स का जिला प्रशासन किसी भी रूप में इस्तेमाल कर सकेगा। इस दौरान एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुकेश पचौरी, उप प्राचार्य ओम जोशी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।