बाड़मेर, 28 दिसम्बर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार, 04 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में दिशा की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 04 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।