बाड़मेर – गणतन्त्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा, फ्लेगशिप योजनाओं पर आकर्षक झांकियों का होगा प्रदर्शन

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान गरीमामय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

»

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आकर्षक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। साथ ही इनमें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमो का समावेशन किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षक और राष्ट्र भक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां बनाई जाए।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समा ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव बीनू देवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस पी सिंह, मुकेश पंचोरी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment