बाड़मेर जिले में 22 लाख गारन्टी कार्ड वितरित

अब तक 4,14,721 परिवार हुए लाभान्वित

जिला कलक्टर पुरोहित ने वीसी के जरिए की समीक्षा

बाड़मेर, 18 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। बाड़मेर जिले में 4 लाख 14 हजार 721 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 22 लाख 31 हजार 228 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
इस बीच जिले में महंगाई राहत अभियान की गुरुवार साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने विस्तृत समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि महंगाई राहत शिविर राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है तथा इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होने धीमी प्रगति वाले पांच ब्लाकों को तेजी से कार्य करते हुए जिले के औसत के बराबर उपलब्धि अर्जित
करने को कहा।

बाड़मेर जिले में 22 लाख गारन्टी कार्ड वितरित
उन्होंने कहा कि शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोगो को अधिकत्म लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कैंप में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 100 से कम नहीं रहना चाहिए।
इस मौके पर प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी निवृति अवध सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव पाल जाट मोजूद रहे।

गुरूवार को वितरित कार्ड
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित बताया कि गुरूवार को 19663 परिवारों को कुल 01 लाख 04 हजार 429 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 12924, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15720, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15720, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1465, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 11534, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9046, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 15970, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 6196, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 15751, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 103 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

Share This Article
Leave a comment