‘मारवाड़ी युवा महोत्सव’ में आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों को आवंटित किए लक्ष्य।
बाड़मेर,17 मई। राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से दुर्लभ लोक कला एवं सांस्कृतिक संरक्षण, संवर्धन तथा प्रोत्साहन देने के लिए दो दिवसीय मारवाड़ी युवा महोत्सव में आयोजित किया जा रहा है। विकास अधिकारियों को अधिकाधिक प्रतिभाशाली युवा कलाकारों का राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि इस माह के अंत में संभाग स्तरीय मारवाड़ी युवा महोत्सव का आयोजन जोधपुर में किया जाना प्रस्तावित है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए cultural Youth Telent Search Festival में PARTICIPANT REGISTRATION पर क्लिक करके प्रतिभागी को अपना समस्त विवरण आनलाइन भरकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर, चौहटन,शिव, बालोतरा, सेड़वा, गडरारोड़, समदड़ी, पाटोदी, कल्याणपुर, रामसर, धनाऊ में 1500 एवं गुड़ामालानी, गिड़ा, धोरीमन्ना, सिणधरी, बाड़मेर ग्रामीण, पायलाकला, आडेल, फागलिया, सिवाना, बायतू में 1000 युवाओं का आनलाइन रजिस्ट्रेशन न्यूनतम रूप से करवाने के निर्देश संबंधित विकास अधिकारियों को दिए गए है। इस महोत्सव में सहभागिता के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।