श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले मे उमडे श्रद्धालु, चम्पालाल महाराज ने देश- प्रदेश वासियों को दी नववर्ष की शुभकामनायें

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर साल के अन्तिम रविवार को श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने धाम पर बाबा भैरव व माँ कालिका की पूजा अर्चना करने के पश्चात धाम पर उपस्थित देश – प्रदेश की जनता को नववर्ष की शुभकामनाये देते हुए आशिवार्द दिया कि आने वाला नया सभी के लिये मंगलमय हो सभी स्वस्थ रहे निरोगी रहे और देश मे अमन चैन शान्ति बनी रहे। रविवारीय मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने बाबा भैरव,माँ कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के परिक्रमा की एवं चमत्कारी चिमटी प्राप्त की व चम्पालाल महाराज से आशिवार्द लिया।

»

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत चम्पालाल महाराज ने आए हुए हजारो श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे देश को नशा मुक्त बनाना है जिसके लिये बढ चढ कर स्वेच्छा से नशा मुक्ति का संकल्प लेना है। नशा मुक्ति अभियान में रविवार को सैंकडो श्रद्धालुओ ने किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने और दूसरों को भी नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। श्रद्वालुओं ने ’नशा मुक्त देश बनाना है, नशे को अब जड़ से मिटाना है, तथा ‘जन-जन तक यह संदेश पहुँचाना है, नशे को हाथ नहीं लगाना है’ जैसे नारों से पूरे राजगढ़ धाम को गुंजायमान कर दिया।

रविवार को धाम पर व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन,रमेश सेन, महेन्द्र सेन, सागर सेन, मुकेश सेन, श्रीनगर सरपंच दिलीप राठी,यश, मिलन, युवराज, वैभव, भव्य, मिताली, वंशिका, बुलबुल, मनीष, दीपक, प्रकाश रांका, कन्हेयालाल, देवानन्द, शंकर नाथ, राजकुमार, अमिताभ, ओमप्रकाश, नवलकिशोर, पुनित, सुरेश, धर्मेन्द्र कैलाश सेन, राजू चावड़ा, उज्जवल राठौड़, कमलेश सुनारीवाल, पदम जैन आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment