श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर महाकुम्भ में लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा

देवनानी ने सरकार के अधिकारियो को मंच से दिये चम्पालाल महाराज की कडी सुरक्षा के निर्देश

»


अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व माँ कालिका के जयकारों के बीच मनाई गई। मंदिर में प्रातः 8.15 बजे सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर पंड़ित चन्द्रशेखर आचार्य व मांहित आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ प्रारम्भ हुआ। हवन की पूर्णाहुती के बाद माँ कालिका एव बाबा भैरव की महाआरती व गुरूआरती हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधामनसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कार्यक्रम के अध्यक्ष संघ प्रचारक राजेन्द्र जी भाई साहब, तथा क्षेत्रीय संध प्रचारक निम्बाराम भाई साहब,अनिता भदेल विधायक अजमेर दक्षिण आदि अतिथियों द्वारा मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर भैरवधाम पर प्रदेश के कई राजनितिक, प्रशासनिक और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालु लाखो की संख्या में सायंकाल आरती तक धाम पर आकर परिक्रमा करते रहे और बाबा भैरव व माँ कालिका के समक्ष शीश झुकाकर चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। धाम पर उपस्थित जन सैलाब के द्वारा अपने धर्मगुरू चम्पालाल महाराज पर होने वाले हमलो की ओर ध्यान आकर्षण करवाते हुए महाराज व उनके परिवार की सुरक्षा की मांग करी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंच से ही सीधे सरकार के अधिकारियो को चम्पालाल महाराज की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये ।

»

नशामक्ति महाअभियान अनवरत जारी रहेगा: चम्पालाल महाराज

अलौकिक राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम – देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ धाम राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में अद्भुत ख्याति प्राप्त देवस्थान है। राजगढ़ धाम से मै पिछले 20 वर्षो से जुड़ा हुआ हूँ और आज मै जिस मुकाम तक पहुँचा हूँ निशचित रूप से बाबा भैरव ओर राजगढ़ धाम के आशीर्वाद से हूँ। राजगढ़ धाम वास्तव में अलौकिक धाम है जहाँ चम्पालाल महाराजश्री निस्वार्थ भाव से मानव जीव प्राणी की सेवा कर रहे हैं जिसका बखान शब्दों के माध्यम से नहीं किया जा सकता है एवं महाराजश्री द्वारा जो राष्ट्रीय स्तर पर समाज के कल्याणकारी कार्य जैसे नशामुक्ति का अभियान व समाजकंटकों द्वारा की जा रही कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में धाम पर चल रहे महाअभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व जल स्वालम्बन अपने आप में अनूठी मिसाल व्यक्त करता है।

»

चम्पालाल महाराज ने सभी भक्तो से कहा कि मुझे कितनी भी धमकियाँ मिले या हमले हो मैं इनसे ड़रने वाला नही हुँ। मैने नशा मुक्ति का जो महाअभियान चला रखा है वो अनवरत जारी रहेगा इसके लिये चाहे मेरी जान भी क्यो ना चली जाये ये कभी बन्द नही होगा। महाराज की प्रेरणा से धाम पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एवं नशे की प्रवृति को त्यागने के लिये 25 दिसम्बर को लाखों श्रद्वालुओं जीवन मे दुबारा नशा नही करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बोलते हुए महाराज ने समस्त श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए समझाया और बताया कि नशा ही नाश का कारण है एवं नशा ही विनाश की जड़ है। नशामुक्त होने से ही परिवार में खुशहाली संभव है। वही धाम पर पिछले कई वर्षों से चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। महाअभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवारीय मेले के अलावा विशेष अवसरों पर धाम पर आए हुए भक्तगणों व श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया जा रहा है तथा रैली निकाली जा रही है।

अद्भुत चमत्कारी चिमटी का हुआ वितरण

सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगांठ पर आए हुए श्रद्धालुओं को अद्भुत चमत्कारी चिमटी का वितरण हुआ। श्रद्धालु रविवार से ही सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के लिए कतार में लग गए। मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की मात्र एक परिक्रमा लगाने से व अद्भुत चमत्कारी चिमटी का सेवन करने से श्रद्वालुओ के सारे रोग-कष्ट, पीड़ाएँ दूर हो जाते हैं।

»

सैंकड़ों झण्डे चढ़े

सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगांठ पर देश-प्रदेश से सैंकड़ों झण्ड़े आए। मेले में देश-प्रदेश के विभिन्न प्रांतों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के विभिन्न स्थानों से हजारों श्रद्धालु अपने साथ लाए झण्डों को चक्की वाले बाबा के मंदिर से मुख्य मंदिर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ तक गाजे बाजे के साथ नाचते-गाते लाए तथा बाबा भैरव व माँ कालिका के मंदिर पर चढ़ाए।

5 किलोमीटर तक लगी लंबी वाहनों की कतारें प्रशासन ने की कड़ी मशक्कत

भैरव धाम पर श्रद्वालुओं के सैलाब को देखते हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने शांति व कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए श्रद्धालुओं के सैलाब को सुनियोजित तरीके से संभालने के लिए कड़े बन्दोबस्त किए तथा विशेष पुलिस जाब्ता लगाया। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या ने गत वर्षों के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए तथा प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए कड़ी मशक्कत की। यातायात पुलिस की ओर से भी यातायात तथा पार्किंग की विशेष व्यवस्था की लेकिन राजगढ़ के आसपास पाँच किलोमीटर में पूरे देशभर से आए हुए विभिन्न प्रकार के वाहनों की लाइन लगी हुई थी।

»

इन्होंने भी की शिरकत, लगाई परिक्रमा

धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के स्थापना दिवस पर संघ प्रचारक राजेन्द्र जी भाई साहब,क्षैत्रिय संध प्रचारक निम्बाराम जी भाई साहब, धर्मेन्द्र गहलोत महापौर नगरनिगम अजमेर, अजमेर अक्षिण विधायक अनिता भदेल, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इन्साफ, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व युआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति नगर परिषद अजमेर, सम्पत सांखला पूर्व उप महापौर, अजमेर नगर निगम, विरेन्द्र सिंह राठौड अति. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आदि ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इन्होंने संभाली कमान

धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के स्थापना दिवस पर विजय सांखला वृत्ताधिकारी नसीराबाद, महेश शेषमा मेला मजिस्टेªेट तहसीलदार नसीराबाद, रोशनलाल थानाधिकारी सदर थाना नसीराबाद,हरि राम राठी पुलिस चौकी राजगढ़ प्रभारी,भोम सिंह आदि ने मिलकर पुलिस जाप्ते के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मेले की व्यवस्था की कमान संभाली। राजेन्द्र कुडी, सहायक अभियन्ता, ए.डी.ए., महेश चौहान, सहायक अभियन्ता, अमित पंवार, सहायक अभियन्ता, ए.डी.ए., विपुल सेनी कनिश्ठ अभियन्ता, सराधना, राजीव मीणा, सहायक अभियन्ता, ए.डी.ए. भी मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की स्थापना दिवस पर उपस्थित रहे।

»

इनका रहा विशेष योगदान

मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के स्थापना दिवस के कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था संभालने के लिए व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, अविनाश सैन, मुकेश सेन,रमेश सेन, प्रकाश रांका, राहुल सैन के साथ महेन्द्र सेन, नरेश चाहर, हरिनिवास काबरा पूर्व सरपंच, प्रदीप काबरा, महावीर रांका, राजकुमार चावड़ा, कैलाश सेन, मनीष चौहान, भूपेन्द्र बन्जारा, दीपक बसीटा, सुरेश गुर्जर, दिनेश सेन, देवानन्द, कन्हैयालाल, अमित खण्ड़ेलवाल, शंकरनाथ, पदम चन्द जैन, आदि को योगदान महत्वपूर्ण रहा।

»

पंजाब प्रान्त का विशेष झण्ड़ा बना आकर्षण का केन्द्र

मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के स्थापना दिवस के अवसर पर पंजाब से ड़ॉ नरेन्द्र तूर ने अपनी टीम के साथ मिलकर चम्पालाल महाराज का पंजाबी पंगड़ी पहनाकर तथा पंजाब प्रान्त की कृपाण भेट कर स्वागत किया।

»

सीकर,चुरू ,सुजानगढ़ व झुंझुनु से आई रैली

सीकर,सुजानगढ़, चुरू व झुंझुनु से श्रद्वालु मारवाड़ी दववाजे से राजगढ़ धाम पहुचे जो कि महाराज की प्रेरणा पाकर कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में बेटी बचाओ देश बचाओ की एक विशाल रैली लेकर राजगढ़ धाम पर आये। रैली में आये श्रद्वालु पूरे जोश के साथ समाज में हो रही समाजकंटको द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में बेटी बचाओ देश बचाओ, बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ के नारे लगाते नजर आ रहे थे।

Share This Article
Leave a comment