सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाजर के पदों पर भर्ती चयन हेतु कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 18 मई। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए तहसीलवार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एस.एस.सी.आई. रिजनल टेªनिंग सेन्टर उदयपुर के भर्ती अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया की 21 मई से 22 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु मे, 23. मई से 24 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपदरा मे, 25 मई से 26 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसर में, 27 मई से 29 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडामालानी, 30 मई से 31 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा, 01 जुन से 02 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोरीमन्ना, 05 जुन से 06 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव, 07 जुन से 08 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाणा, 09 जुन से 10 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी, 12 जुन से 13 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैहटन, 14 जुन से 15 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरा रोड, 16 जुन से 17 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनाऊ, 19 जुन से 21 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी, 22 जुन से 23 जुन को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेड़वा, 24 जुन से 26 जुन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिड़ा, 27 जुन से 28 जुन को रामू बाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहरू बाड़मेर में प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा गार्ड के 425 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्टेªशन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168 सेमी, सुरक्षा सुपरवाईजर 12 वीं उत्तीर्ण, हाईट 170सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 12000 से 18000 रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14000 से 20000 हजार रूपये तक मासिक मानदेय, पी.एफ., ई.एस.आई.सी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है। अधिक जानकारी लिए 6376589457, 9587638624 8619863856 और ssciindia.com पर जानकारी ली जा सकती हैं।