संस्कार में शामिल होने जा रहे 6 लोगों की डबवाली के नजदीक हादसे में दर्दनाक मौत

हरियाणा/डबवाली। सोमवार शाम को चौटाला रोड़ स्थित गांव शेरगढ़ के समीप एक अनियंत्रित डिजायर कार पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए।

– अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से हुआ हादसा

पांच मृतक एक ही परिवार के हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में बने शव गृह में रखा गया है।

मृतकों की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी बनवारी लाल, उसकी पत्नी दर्शना, बड़े भाई कृष्ण कुमार, उसकी पत्नी गुड्डी देवी, दूसरे भाई ओमप्रकाश की पत्नी चंद्रकला, कार चालक गांव सरदारपुरा बिका के वार्ड नंबर पांच निवासी सुभाष चंद्र के रुप में हुई है। दर्शना देवी के पिता की मृत्यु हो गई थी। अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए उक्त लोग हिसार जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार शाम करीब तीन बजे कार गांव शेरगढ़ के समीप अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई। सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बनवारी लाल को डबवाली एंबुलेंस सेवा के कुलवंत सिंह ने उपचार के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

वहीं शहर थाना पुलिस डबवाली के प्रभारी शैलेंद्र कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार व जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि उक्त सभी कार सवार लोग श्रीगंगानगर से बनवारी लाल के ससुर के संस्कार में शामिल होने के लिए हिसार जा रहे थे।

Share This Article
Leave a comment