बाड़मेर 06 जनवरी। स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में परमात्मा पार्श्वनाथ भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में त्रिदिवसीय तेले के भव्य आयोजन के दुसरे दिन शनिवार को 250 आराधकों के साथ शांति स्नात्र पूजा, केशर पूजा व दिन में वर्धमान शक्रस्तय परमात्मा का महापूजन का आयोजन हुआ। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में अठठम तप तेले के भव्य आयोजन के दुसरे दिन कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से व माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-14 की पावन निश्रा में त्रिदिवसीय महोत्सव के लाभार्थी पारसमल आसुलाल विरधीचन्द धारीवाल परिवार रामजीगोल द्वारा श्री कुशल वाटिका तीर्थ के पवित्र प्रांगण में परमात्मा पार्श्वनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में 250 आराधकों के साथ त्रि दिवसीय अठठम तप के भव्य आयोजन हो रहा है।
कुशल वाटिका में दुसरे दिन परमात्मा पार्श्वनाथ भगवान का भव्य वरधोड़ा निकला व वर्धमान शक्रस्तय परमात्मा का भव्य अभिषेक का हुआ आयोजन। कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. डॉ.विधुत्प्रभाश्री की निश्रा में हो रहा भव्य कार्यक्रम, शनिवार मेले का हुआ आयोजन।
महोत्सव के लाभार्थी पारसमल धारीवाल ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दौरान दुसरे दिन शनिवार को प्रातः में 09.00 बजे गुरूवर्याश्री बहन म.सा. का प्रवचन हुआ और मुख्य मन्दिर में पक्षाल पूजा का लाभ बाबुलाल बोहरा व बाबुलाल बोथरा परिवार केशर पूजा का लाभ अठमतप के 6 आराधको ने व आरती व मंगल दिपक का लाभ मंजुदेवी मदनजी छाजेड़ व भगवानदासजेकचन्दजी छाजेड़ परिवार ने लाभ लिया । इसके पश्चात दोपहर में 11 बजे मन्दिर प्रांगण से कुशल वाटिका के अन्दर भव्य वरघोड का आयोजन उसके बाद 1 बजे बहन म.सा. की निश्रा में गुरूजी प्रकाश भाई सांचोर द्वारा मंत्रोच्चार क वर्धमान शक्रस्तय परमात्मा का भव्य अभिषेक करवाया गया, अभिषेक में मुख्य पीठिका में मुख्य लाभार्थी आसुलाल विरधीचन्द धारीवाल परिवार द्वारा विधिविधान किया गया। मेले पर हजारों की संख्या में पुरे भारतभर से गुरूभक्त पहुंचते है।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि महापूजन में कुशल वाटिका परिसर में अभिषेक को लेकर फलो, अनाज, आदि से मांडणा बनाया गया। अभिषेक के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। महापूजन के कार्यक्रम में श्री जिन कुशलसूरी सेवाश्रम ट्रस्ट, कुशल वाटिका, केयुप, केएमपी, केबीपी सहित जैन बन्धुओं ने सेवाएं प्रदान की।
महोत्सव के दुसरे दिन कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, सहमंत्री गौतम बोथरा, सही कोषाध्यक्ष जगदीश बोथरा प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी पारसमल धारीवाल रामजीगोल, सम्पतराज मेहता, चम्पालाल छाजेड, शंकरलाल बोथरा, कैलाश धारीवाल, छगन धीया सुश्रावक डॉ. रणजीतमल जैन, दिलीप जैन, चम्पालाल बोथरा केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन, रमेश कानासर, प्रकाश पारख, राणामल धारीवाल, मूलचन्द बोथरा, नीलम जैन, कविता सर्राफ, संकुतला संखलेचा सहित कई जैन बन्धु उपस्थित रहे।
आज कुशल वाटिका प्रातः 09.00 बजे प्रवचन, उवसंग्गहरं महापूजन व लाभार्थी परिवार व आराधको का बहुमान, रात्रि में भक्ति भावना का कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित होगें।
:- रिपोर्ट/कपिल मालू