बाड़मेर, 12 जनवरी। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के जीरो पाईन्ट स्थित हैड वर्क्स पर पाईप लाईन संधारण कार्य हेतु शनिवार 13 जनवरी को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार, 14 जनवरी को सुबह 6 बजे तक शटडाउन रहने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह ने बताया इस दौरान जिले में शहर, आर्मी जसाई, जालीपा, बीएसएफ एवं ग्रामीण पार्ट ‘ब’ एवं ‘स’ की पेयजल आपूर्ति पूर्णरूप से बाधित रहेगी। साथ ही प्रभावित लाभांवित आबादी को पानी को मित्तव्ययता से उपभोग करने एवं सहयोग की जलदाय विभाग द्वारा अपेक्षा की जाती है।