बाड़मेर, 12 जनवरी। संयुक्त शासन सचिव जलशक्ति एवं जल संसाधन विभाग भारत सरकार एवं प्रभारी अधिकारी आनंद मोहन ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत ग्राम पंचायत गोलियार और कोनरा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी आनंद मोहन ने शिविर में विभिन्न योजनाओं की स्टॉल पर जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम प्रणाम योजना, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली तथा ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के प्रयोग पर चर्चा कर अधिकाधिक किसानों को जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।
वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचायें – आनंद मोहन
इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लोगों को गैस कनेक्शन का वितरण किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान उन्होंने स्वस्थ बच्चे के जन्म की कामना की। उन्होंने सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं कैंप में उपस्थित सभी ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग के निर्देश दिए।
शिविर में प्रभारी अधिकारी आनंद मोहन ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए उपस्थित जन को शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जन सहभागिता बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में उपस्थिति लोगों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्री-कैंप गतिविधियां शिविरों की निर्धारित तिथि से पूर्व की जावे। सभी योजनाओं में सैचुरेशन स्तर प्राप्त करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
शिविरों निरीक्षण दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया समेत सरपंच, उप सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।