गुजरात से पाली घुमने आए स्कूली बच्चों से भरी बस ट्रेलर में घुसी | 2 की मौत 12 घायल – पाली

बस हादसा

पाली। गुजरात से राजस्थान स्कूल टुअर पर आए बच्चों से भरी बस आज सवेरे राजस्थान के पाली जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दो बसों में पचास से भी ज्यादा बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद था। आज सवेरे एक बस हाइवे पर ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और दस से ज्यादा लोग घायल है। आज सवेरे पाली जिले के सुमेरपुर इलाके में यह हादसा हुआ है।

सुमेरपुर पुलिस ने बताया कि स्कूली बसों को जोधपुर – जैसलमेर घूमाने के लिए ले जा रही एक स्कूल बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में दो स्कूल स्टॉफ की मौत हो गई और 12 जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए शिवगंज हॉस्पिटल भेजा। जहां से 6 गंभीर घायलों को सिरोही रेफर किया गया। हादसे के चलते हाइवे पर जाम लग गया।

सीओ सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि हादसे में मेहसाणा निवासी 60 साल के प्रकाशऔर 35 साल के विपुल चौधरी की मौत हो गई। सभी गुजरात के मेहसाणा से स्कूली बस लेकर जोधपुर – जैसलमेर टुअर पर आए थे। बस में स्टूडेंट, टीचर और स्कूल के कुछ स्टॉफ मिलाकर करीब 52 जने थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हाइवे पर पालड़ी जोड़ में बस आगे चल रहे डामर से भर ट्रेलर से टकरा गई। ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने के चलते यह हादसा होना फिलहाल सामने आया है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। हाइवे पर जाम खुलवाने के लिए क्रेनों की मदद ली गई है।

Share This Article
Leave a comment