करोड़ों लोगों को मूलभूत सुविधाएँ देकर उनके जीवन में बदलाव ला रही है डबल इंजन सरकार : कैलाश चौधरी

संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने लिया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में हिस्सा, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का निरीक्षण करके संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित।

बायतु/चौहटन (बाड़मेर) । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगातार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र की पचपदरा, बायतु, चौहटन और बाड़मेर विधानसभा के विभिन्न स्थान पर सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

संसदीय क्षेत्र के बायतु में गिड़ा और चौहटन के बाछड़ाऊ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को मूलभूत सुविधाएँ देकर उनके जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को और बढ़ाने व इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गयी है।

निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का निरीक्षण कर लिया जायजा : संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन विकास कार्यों का जायजा लिया। चौहटन फाटक तथा चौहटन चौराहे से गडरा सर्कल के बीच निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने डीआरएम सहित रेलवे अधिकारियों तथा एनएचएआई के अधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए त्वरित गति से जल्दी कार्य पूरा करने को लेकर निर्देशित किया।

Share This Article
Leave a comment