प्रगतिशील किसान डॉ. पंवार को कृषि व पशुपालन के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

बाड़मेर। ICAR – केंद्रीय भेड़ एवम ऊन अनुसंधान संस्थान के स्थापना दिवस पर गुरुवार को अविका नगर (टोंक) में बाड़मेर जिले के झाक निवासी प्रगतिशील किसान डॉ. पंवार को कृषि और पशुपालन के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. पंवार तपती रेत के समंदर में विकट परिस्थितियों के बीच दुर्लभ समय में लोहा मनवाते हुए ग्रामीण क्षैत्र में कृषि व पशुपालन अपनाते हुए पूरे राजस्थान के युवा किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर कार्य कर रहे हैं।

»

स्मार्ट तरीके से पशुधन विकास एवम उसके प्रत्येक उत्पाद का सदुपयोग हो उसके लिए प्रयासरत हैं ताकि यह व्यवसाय अन्य किसानो की आमदनी दुगुनी करने मे योगदान दे सके। इसके उपलक्ष में डॉ इंद्रजीत सिंह- कुलपति अंगद विश्वविद्यालय लुधियाना, डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक- आईसीएआर केंद्रीय भेड़ एवम ऊन अनुसंधान संस्थान अविका नगर, डॉ अशोक कुमार मोहंती- निदेशक आईसीएआर केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ, डॉ. मुकेश कुमार चाटली- निदेशक आईसीएआर- केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान – मखदूम (मथुरा), डॉ. अर्तबंधु साहू – निदेशक आईसीएआर- राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर, CSWRI के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार, कार्यक्रम समन्वयक जी जी सोनावने, डॉ लीलाराम गुर्जर द्वारा बाड़मेर जिले के बाटाडू क्षेत्र के झाक निवासी प्रगतिशील किसान देवाराम को कृषि एवम पशुपालन के क्षैत्र में उन्नत कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

गोरतलब है की डॉ. देवाराम राष्टीय पशुधन मिशन में राजस्थान के दुसरे और जिले के प्रथम लाभार्थी है जो अभी बाड़मेर के साथ – साथ राजस्थान के भर के युवाओं में राष्ट्रीय पशुधन मिशन को पूर्ण करने की उम्मीदों को पूरा करनें के लिए नि: शुल्क मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है।

इससे पूर्व डॉ.. देवाराम पंवार को समाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने एवम कृषि पशु पालन में किए जा रहे नवाचारों के लिए राष्ट्र एवं राज्य के अलग – अलग संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Share This Article
Leave a comment