पूर्व DGP IPS डॉ. सांगाराम जांगिड ने सात बच्चों को लिया गोद – बाड़मेर

बाड़मेर 10 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की धर्म रक्षक घुमंतू जाति परियोजना के अंतर्गत बाड़मेर में संचालित महादेव गुरुकुल के सात बच्चों को तमिलनाडु के पुर्व DGP IPS डॉ. सांगाराम जांगिड द्वारा गोद लिया गया हैं। जांगिड ने कहा की घुमंतु जाति के बच्चें प्रतिभाशाली हैं। बस उन्हें सबल और मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जिससे वे न सिर्फ समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके, बल्कि अपने सपने साकार करते हुए देश के विकास में अपना योगदान दे सके।

जांगिड ने कहा कि वे निरंतर गुरुकुल जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करेगें ताकि घुमंतू समाज के बच्चे भी प्रशासनिक सेवाओं में जा सके। घुमंतु के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित की जा रही उक्त परियोजना की सराहना करते हुए सांगाराम जांगिड ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Leave a comment