बाड़मेर। जिले की बायतु विधानसभा से विधायक एवं पूर्व कांग्रेस पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी को कांग्रेस ने साऊथ के 6 राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया है। यह कमेटी लोकसभा उम्मीदवार चयन करेगी। इस कमेटी में दो सदस्य विश्वजीत और जिग्नेश मेवाणी को बनाया है। जिले भर में हरीश चौधरी के समर्थकों में खुशी का माहौल है और बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का तांता लगा है। चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उनको दी है उसे पूरी निष्ठा मेहनत और लगन के साथ पूरा करेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव इसी साल होने है। देश के सभी राजनीतिक दल चुनावों की तैयारियों में लग गए है। कांग्रेस पार्टी ने राज्य वार कमेटियां बना रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर एआईसीसी की ओर से गठित स्क्रीनिंग कमेटी में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी को शामिल किया है। विधायक हरीश चौधरी को क्लस्टर 1 में तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और पुडुचेरी इन 6 बड़े राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उनको दी है उसे वह पूरी निष्ठा मेहनत और लगन के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है। सभी वर्गों को सम्मान देती है कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कि उन्होंने पार्टी हाईकमान को विश्वास दिलाया है कि और मजबूती के साथ सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगें।
प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश इलेक्शन कमेटी में हरीश चौधरी
एआईसीसी ने प्रदेश कांग्रेस के प्रपोजल पर प्रदेश इलेक्शन कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीतसिंह मालवीया, मोहन प्रकाश, डॉ. सीपी जोशी, हरिश चौधरी, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जुबैर खान, धीरज गुर्जर, राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, डूंगरराम गैदर, शिमला देवी नायक और ललित यादव को शामिल किया गया है।