सवा 2 करोड़ से अधिक का अवैध डोडा पोस्त बरामद, प्रयुक्त 4 वाहन जब्त किए – जोधपुर पुलिस

जोधपुर। जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थाना विवेक विहार द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1510.940 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 26 लाख 64 हजार रूपये आंकी गई हैं। साथ ही पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त 4 वाहन भी जब्त किए हैं।

जोधपुर पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ एवं गौरव यादव पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान करने पर श्रीमती चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम एवं नरेन्द्रसिंह देवड़ा सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना विवेक विहार राजेन्द्रसिंह चारण निरीक्षक पुलिस जाब्ता द्वारा एक जनवरी 2024 को बुड़ियों का वास गुडा विश्नोईयान में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की बड़ी कार्यवाही करते हुए 1510.940 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर चार चारपहिया वाहन जब्त किये गये।

»

मुखबिर से मिली सूचना के बाद राजेन्द्रसिंह चारण निपु थानाधिकारी विवेक विहार जोधपुर को सूचना मिली कि “रमेश बुडिया निवासी गुडा विश्नोईयान जो अवैध डोडा पोस्त का धंधा करता है तथा रात को अवैध डोडा पोस्त भारी मात्रा में लेकर आया है, जो अपने घर के पीछे बाड़े मे रखा है” जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा रमेश बुडिया के बाड़े मे दबिश दी तो बोलेरो मेक्स ट्रैक प्लस, स्कार्पियो एस-11 में अवैध डोडा पोस्त के कट्टे भरे हुए तथा कुछ अवैध डोडा पोस्त के कट्टे बाड़े मे त्रिपाल के नीचे ढके हुए मिले व मौके पर होण्डाइ केटा गाडी व एक अन्य स्कार्पियो एस 11 गाडी मिली, जिनको पुलिस द्वारा कब्जे लेकर कुल 1510.940 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। रमेश बुडिया लम्बे समय से अवैध डोडा पोस्त तस्करी का काम करता है जिनकी लम्बे समय से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। अवैध डोडा पोस्त तस्कर रमेश बुडिया को पुलिस की भनक लगने से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:-

अवैध डोडा पोस्त बरामद करने की कार्यवाही में राजेन्द्रसिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी विवेक विहार, तेजुसिह उ.नि. पुलिस थाना विवेक विहार जोधपुर, श्रीमती लक्ष्मी उ.नि. पुलिस थाना विवेक विहार जोधपुर मय थाना विवेक विहार का जाब्ता शामिल रहा।

Share This Article
Leave a comment