दिशा बैठक में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई दिशा बैठक, जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा, विद्युत एवं जलदाय सेवा शुरू करने को लेकर किए जा रहे काम में तेजी लाने के निर्देश

»

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की हुई। साथ ही पहले की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा विद्युत और जलदाय विभाग की समीक्षा करते हुए विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर निश्चित समय में समाधान सुनिश्चित करने तथा ऐसे गांव जो विद्युत और पानी की सेवा से वंचित है वहां विद्युत और जलदाय सेवा शुरू करने हेतू किए जा रहें कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

योजना को तय समय पर पूरा करने का निर्देश : हर घर नल-जल (जल जीवन मिशन) योजना को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने से संबंधित पदाधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित कर अधिक से अधिक पात्रता पूरी करने वाले नागरिकों को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

सड़क निर्माण में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान : पथ निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण में गुणवता की विशेष ध्यान रखने एवं सड़क निर्माण में अनियमितता और नरेगा से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच कराने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य और पात्रता पूरी करने वाले आवेदकों को लाभ प्रदान करें। विभिन्न माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभिन्न क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार करवाई करनें निर्देश दिए।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद : बैठक में जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी सहित स्थानीय प्रतिनिधि सभी प्रमुख एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment