संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान सिवाना और नेहरो की नाडी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, रास्ते में चवा, रावतसर कुड़ला, हाथीतला टोल, बाछड़ाऊ और बामणोर में हुआ स्वागत।
बाड़मेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सुबह बालोतरा से रवाना होकर सबसे पहले सिणधरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए और आमजन की समस्याएं सुनी तथा उनके समाधान को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी चौहटन विधानसभा के नेहरो की नाडी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से चवा, रावतसर कुड़ला, हाथीतला टोल, बाछड़ाऊ और बामणोर सहित विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का स्वागत किया गया।
नेहरो की नाडी कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की खुशी में हरदान बाबा के भक्त भोपाजी देराजराम की ओर से आयोजित धन्यवाद सभा में सम्मिलित हुए। जनसभा में चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।