असम के मीडिया दल ने किया विकास कार्याें का अवलोकन – 12 सदस्यीय पत्रकार दल 7 जनवरी तक राजस्थान के दौरे पर।

-धन्ने की ढाणी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लाभार्थियों से हुए रूबरू।

-जिला कलक्टर से मिलकर बाड़मेर जिले के विकास यात्रा के बारे में जाना।

बाड़मेर ,03 जनवरी। असम के मीडिया दल ने बुधवार को बाड़मेर जिले में विकास कार्याे का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होने के साथ जिला कलक्टर से बाड़मेर जिले में कराए गए विकास कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी ली। केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों एवं विकास कार्याें का जायजा लेने के लिए 12 सदस्यीय पत्रकारों का दल राजस्थान के दौरे पर है।

»

बाड़मेर प्रवास के दौरान मीडिया दल में ग्राम पंचायत कुड़ला में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हुए कार्याें का अवलोकन किया। उन्होंने लाभार्थियों से रूबरू होने के साथ विकास योजनाओं की बदौलत ग्रामीणों के जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा की बदौलत पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान हुआ है। टांकों में बारिश के पानी को एकत्रित करके रखने के बाद सामान्य परिवार के लिए 4-5 माह का पेयजल उपलब्ध हो जाता है।

वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से कई परिवारों को पक्का आवास मिल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि केन्द्र सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं में हुए विकास कार्याें के कारण पानी,बिजली एवं सड़क सुविधा का फायदा मिला है। इस दौरान पत्रकार दल ने दमी देवी एवं प्रधानमंत्री आवास की अन्य लाभार्थियों से रूबरू होकर उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी ली। इससे पहले कुड़ला ग्राम पंचायत का अवलोकन कर संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे में जानकारी ली।

सरपंच देवाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी कंवराज सिंह ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्याें के बारे में अवगत कराया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता रामलाल जैन, राजेन्द्र सिंह,अतिरिक्त विकास अधिकारी ओंकारदान एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। पत्रकार दल का बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचने पर जिला कलक्टर अरूण पुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने स्वागत किया। इस दौरान मीडिया दल की ओर से जिला कलक्टर अरूण पुरोहित का स्वागत करते हुए असम से संबंधित पुस्तक भेंट की गई।

जिला कलक्टर पुरोहित ने भी राजस्थान की कला एवं संस्कृति आधारित काफी टेबल बुक मीडिया दल को भेंट की। जिला कलक्टर पुरोहित ने बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्याें की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ सालों में बाड़मेर के वाशिंदो के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। ग्रामीण इलाकों में आर्थिक संपन्नता के साथ शिक्षा,चिकित्सा एवं पानी से जुड़ी सुविधाओं में विस्तार हुआ है।

भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी धर्मेश भारती की अगुवाई में असम से आए पत्रकार दल में रूबल गोबोल, फनी धर मजूमदार, अजहर अलम, दिगंता बैरागी, संदीप शर्मा, प्रनाब के आर दास, राजू मोनी बोरा, दीप हजारिका, अभिजीत देब, बनजीत ठाकुरिया, मीताली कोंवर एवं दुर्बा घोष शामिल है। इस पत्रकार दल ने बुधवार शाम को धन्ने की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करने के साथ लाभार्थियों से संवाद किया।

इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी ने शिविर में संपादित किए गए कार्याें के बारे में अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि सूचना कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सौजन्य से राजस्थान के दौरे पर पहुंचा असम के पत्रकारों का दल 7 जनवरी तक जोधपुर,बाड़मेर,जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे शिविरों तथा केंद्र सरकार की ओर से विगत 10 वर्षों में कराए गए सफल विकास कार्यों का अवलोकन करेगा।

Share This Article
Leave a comment