सैन समाज छात्रावास के लिए गृह राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली 24 अप्रेल 2023। सैन समाज कोटपूतली के द्वारा उच्च शिक्षा व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के कार्यालय पहुंच कर माला व साफा पहनाकर सम्मान किया एवं सैन समाज छात्रावास के लिए सैन समाज परगना 120 की ओर से सैन जयंती अध्यक्ष मदनपाल सैन की अध्यक्षता मे ज्ञापन सौंपा।
समाज सेवी उमराव प्रसाद सैन रघुनाथपुरा ने बताया की सैन समाज अन्य समाज की तुलना में काफी गरीब एवं पिछड़ा हुआ है। अपने गरीबी पिछड़ेपन के कारण कई अभिभावक माता-पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु काफी परेशानी का सामना कर रहे है। इस क्रम में उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज क्षेत्रों से कोटपूतली शहर में अध्ययन हेतु आना पड़ता है। किराए के मकान में रहना पड़ता है। जो कि कई अभिभावकों द्वारा व्यव वहन करने में असमर्थता के कारण शिक्षा से बच्चों को वंचित रहना पड़ रहा है जिसके परिणाम स्वरुप सैन समाज के बच्चे अन्य समाज के बच्चों से काफी पिछड़े हुए है। और आगे नहीं बढ़ पा रहे है। बिना शिक्षा प्राप्त किए अच्छे समाज राष्ट्र का निर्माण होना संभव नही है।
चुंकि कोटपूतली क्षैत्र में समस्त समाज का छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। जैसे राजपूत छात्रावास, यादव छात्रावास, सैनी समाज छात्रावास, अंबेडकर छात्रावास, मीणा छात्रावास, प्रजापत छात्रावास, आदि आदि। केवल सैन समाज के छात्रावास का अभाव है।
इस क्रम में मंत्री जी से निवेदन है। कि यदि कोटपूतली शहर में एक सैन समाज का छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटित करा दी जावे तो इस तबके के छात्र छात्राओं को रहने की सुविधा मिल सकेगी। जिससे कि यह बच्चे शिक्षा रोजगार के लिए अग्रसर हो सकेंगे। क्योंकि सैन समाज का आपके प्रति सदैव विश्वास रहा है। आप हमेशा आम जनता के हितार्थ सेवा का निरंतर कार्य कर रहे है। इस पुनीत कार्य के लिए समस्त सैन समाज कोटपूतली इस कार्य के लिए सदैव आपका आभारी रहेगा और आपकी सेवा में तत्पर रहेगा।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। आप सैन समाज कोटपूतली के विश्वास को बनाए रखकर छात्रावास हेतु भूमि आवंटन करवाने की कृपा करेगे। इस पर मंत्री ने छात्रावास की भुमी जल्दी ही आवंटन करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुरेश चंद कालेडा, चिमनलाल सैन कोटपूतली, फुलचंद रघुनाथपुरा, दीपक चंद सैन कवरपुरा, ओमप्रकाश सैन कोटपूतली, अन्य समाज बन्धुं उपस्थित रहे।