अक्षत कलश रथ लेकर पहुंचे राम भक्त गांव में महिलाओं ने गाए मंगल गीत…

बाड़मेर/चौहटन। अयोध्या नगरी मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज डेलूओं का तला ग्राम एवं बिसारणीया मण्डल की बैठक हुई। इसमें सम्बोधित करते हुए विनोद कुमार खत्री खंड संयोजक चौहटन ने कहा की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है।

»

500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद यह दिन आया है इसलिए 1 से 7 जनवरी तक हम सभी को घर घर तक पहुंच कर चावल, कर पत्रक, मंदिर का प्रतिरूप देना है एवं मंदिर दर्शन के लिए एवं 22 जनवरी को अपने गांव में मंदिर में बैठकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ, श्रीराम स्तुति आदि करना है एवं कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सबको देखना है एवं दीपावली मनानी है। अपने घरों में दीपक जलाना है। इसको लेकर राम भक्त पहुंचे धनाऊ मंडल व देश के प्रत्येक क्षेत्र में भक्तो को पीले चावल बांटकर न्योता दिया जा रहा है। बालिका व महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाल कर गाजे बाजे के साथ रामभक्तो का स्वागत किया गया।

अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पीले चावल हर घर ढाणी – ढाणी तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे आने का न्योता दिया गया। इस दौरान भानाराम नेहरा खंड सह संयोजक, धीराराम, बजरंग गौड़ मण्डल सह संयोजक, पदमाराम भील, चांदाराम भील, राणाराम सियाग, हनुमानराम तरड़, नानगाराम डेलू, हरदानराम डेलू, जितेन्द्र कुमार डेलू, देवेन्द्र सिंह तरड़, मोहन लाल तरड़, मोटाराम प्रजापत, चम्पालाल गौड़, मोहन लाल, प्रेम सियाग, राणाराम, मंगलाराम, रुपकिशोर नेहरा, मोटाराम मेघवाल आदि अनेकों रामभक्त उपस्थित रहे।

कमलेश सैन

Share This Article
Leave a comment