बाड़मेर, 11 जनवरी। उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता राज्यमंत्री विश्नोई गुरूवार को दोपहर अचानक जिला अस्पताल पहुंचे।
जिला चिकित्सालय का राज्यमंत्री विश्नोई ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसुरिया भी साथ रहे। उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री विश्नोई ने गुरूवार दोपहर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू का निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी।
वही अस्पताल की साफ सफाई, सीवरेज लाइन और निर्माणाधीन कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने आपातकालीन सेवाएं और नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का भी अवलोकन किया। उन्होने पोस्ट ओपरेटिव वार्ड में भर्ती मरीज से उनके उपचार की जानकारी ली।
राज्यमंत्री विश्नोई ने निर्देश दिए कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का भृमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की।
इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। उन्होनें वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकसो से जेनेरिक दवाओं एवं सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं को ही लिखने एवं सभी जाँच अस्पताल में ही कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसुरिया ने निःशुल्क दवाओ, जांचों एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधी योजना के बारे में बताया। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।