जयपुर, 25 अप्रेल। राज्य सरकार के महंगाई पर प्रहार करने के उद्देश्य से शुरू किए गए महंगाई राहत कैंपों का प्रदेशभर की जनता में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को महंगाई राहत कैंपों के दूसरे दिन सम्पूर्ण प्रदेश की जनता ने शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर बड़ी संख्या में पंजीकरण करवाए।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की जनहितकारी नीतियों के परिणामस्वरूप आमजन में इन कैंपों के प्रति जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
राजसमन्द :-
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने मंगलवार को नाथद्वारा नगरपालिका में महंगाई राहत शिविर मे पहुंच कर निरीक्षण किया व नामांकन कराने आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया है।
झुंझुनू :-
परिवहन राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने झुंझुनू नगर परिषद में चल रहे स्थाई ‘‘मंहगाई राहत कैम्प‘‘ का निरीक्षण किया और वहां पर सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही योजनाओं व सुविधाओं के बारे में लोगों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह सराहनीय पहल है, जिससे केवल एक जन आधार कार्ड नम्बर से आमजन को 10 योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
बीकानेर :-
जिले के देशनोक में ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने वार्ड 1 में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई कि मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेशभर में प्रारम्भ किए गए यह शिविर देशभर में नजीर हैं। सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े काम घर बैठे हों।
अलवर :-
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने बुद्ध विहार स्थित मंहगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों के संग अभियान के कैम्पों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को गारण्टी कार्ड व आवासीय पट्टे वितरित किये। उन्होंने आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने वाली राज्य सरकार की 10 योजनाओं का इन कैम्पों के माध्यम से लाभ उठाने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अभियान के तहत दो दिनों में अब तक 1 लाख 90 हजार 793 लाभार्थियों ने रजिस्टे्रशन कराया। मंगलवार को लगाए गए कैम्पों में 10 योजनाओं में 1 लाख 14 हजार 613 लाभार्थियों ने अपना रजिस्टे्रशन कराया। जिला कलक्टर ने फील्ड में रहकर महंगाई राहत कैम्प में लगी टीमों की हौंसला अफजाई की।
चित्तौड़गढ़ :-
सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना मंगलवार को पंचायत समिति निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत रानीखेड़ा, छोटी सादड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसुंदा व नगर पालिका छोटीसादड़ी में चल रहे महंगाई राहत कैंपों में पहुंचकर लाभार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचने के लिए आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
शिविर के दूसरे दिन जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 16 हजार 599 व शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 231 सहित कुल 21 हजार 830 रजिस्ट्रेशन हुए। जिले कीपंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 3428, बड़ीसादड़ी 1954, भूपालसागर 1419, बेगूं 1800, भैंसरोड़गढ़ 1395, डूंगला 1371, राशमी 1024, कपासन 967, निम्बाहेड़ा 1501, भदेसर 1046 तथा गंगरार में 694 परिवारों के रजिस्टे्रशन हुए। इसी प्रकार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 1454, नगर पालिका बड़ीसादड़ी में 1126, कपासन 747, बेगूं 588, रावतभाटा 600 व निम्बाहेड़ा में 716 परिवारों के रजिस्टे्रशन हुए।
भीलवाड़ा :-
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट तथा जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने मंगलवार को आरजिया में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवो के संग शिविर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने गुवारडी कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा।
डूंगरपुर :-
जिले में मंगलवार को दूसरे दिन भी महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत रजिस्टे्रशन करवाने के लिए भारी संख्या में लोग आए। जिले में आयोजित होने वाले सभी कैम्पों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के एवीवीएनएल वृत्त कार्यालय डूंगरपुर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए कार्मिकों को नियुक्त किया है।
हनुमानगढ़ :-
जिले भर में महंगाई राहत शिविर में आमजन बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और पंजीकरण करवा 10 योजनाओं का फायदा ले रहे हैं । जिला कलैक्टर श्रीमती रुकमनी ने मंगलवार को संगरिया सहित विभिन्न महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया और उपस्थित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। जिले के गोलुवाला सिहागान में चल रहे महंगाई राहत शिविर में निरीक्षण करने आई पीलीबंगा एसडीएम सुश्री संजना जोशी ने एक 107 वर्षीय बुजुर्ग महिला की फिगंर प्रिंट ट्रेस न हो पाने की समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों से बातचीत की और आई रिकॉग्निशन के माध्यम से सत्यापन करवाकर महिला को लाभान्वित किया।
सीकर :-
जिले में महंगाई राहत कैंपों में मंगलवार को भी आमजन ने बढ़ चढ़कर रजिस्ट्रेशन करवाए तथा योजनाओं का लाभ लिया। जिले में कुल 80 स्थाई कैंप 30 जून तक चलते रहेंगे तथा प्रत्येक अस्थाई कैंप 2 दिन के लिए ग्राम पंचायत वार और वार्डवार आयोजित होंगे।
जोधपुर :-
जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को लूणी पंचायत समिति अन्तर्गत धांधीया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर गतिविधियों की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंप में राहत पाने वाले लाभार्थियों से संवाद किया और फीडबेक लिया। लाभार्थियों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि शिविर में जिन आशाओं को लेकर वे आये थे, वे त्वरित ढंग से पूरी हो रही हैं और योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
चूरू :-
जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी में चल रहे शिविर में सभापति पायल सैनी ने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे। इस मौके पर उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में हर वर्ग को लाभान्वित करने वाली योजनाओं का सूत्रपात किया है।
इस दौरान गांधी दर्शन समिति के रियाजत खान ने गहलोत सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि महंगाई राहत शिविर सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में कारगर साबित होंगे।
बारां :-
जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र गुप्ता ने कैंप के दूसरे दिन जिले में विभिन्न स्थानों पर लगे महंगाई राहत कैंपो में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सहकार भवन बारां, नगर परिषद बारां, अम्बेडकर भवन लंंका कॉलोनी बारां, नगर पालिका मांगरोल, ग्राम पंचायत महलपुर कैंपों का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सांय 4 बजे तक जिलेभर में रिकॉर्ड 7197 परिवारों का रजिस्ट्रेशन कर 32134 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में 4273, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 2731, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 551, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 5655, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 595, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1273, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2069, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 2221, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6383 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6383 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
करौली :-
जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को पंचायत समिति नादौती की ग्राम पंचायत बाडा मे आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का जायजा लिया एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर मे आने वाले लाभार्थी संतुष्ट होकर जाये यह प्रयास किया जाए ।
जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्रथम दिन महंगाई राहत कैम्पों एवं शिविरों में 10 योजनाओं में कुल 28145 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। जिला कलेक्टर ने बताया कि लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री गैस सिलेन्डर योजना में 2978, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 3371, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 321, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 4885, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2157 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5711 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 5711, कामधेनु योजना में 1582 एवं मुख्यमंत्री शहरी रोजगार हेतु 612 व महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार हेतु 817 लाभार्थियों का पंजीकरण करवाया गया।
बूंदी :-
मंहगाई राहत कैपों का मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री करतार सिंह ने दौरा किया तथा कैंपों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने पंचायत समिति नैनवां की ग्राम पंचायत भजनेरी में कैम्प कार्यशैली को विस्तार से परखा तथा सभी विभागों द्वारा लगाये गए डेस्क पर जाकर प्रगति की जानकारी ली। सीईओ श्री करतार सिंह ने कैंप व्यवस्थाओं की सराहना की तथा आगंतुक आमजन में से सभी पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की गाईडलाईन अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति के0 पाटन की ग्राम पंचायत घाट का बराना के महंगाई राहत कैंप का भी दौरा किया।
मंहगाई राहत कैंपों के दूसरे दिन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों में 9 हजार 536 परिवारों का विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया। राहत कैंपाें में शहरी क्षेत्र के 3670 परिवारों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 5 हजार 886 परिवारों का राज्य सरकार की 10 योजनाओं में पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया।
बाड़मेर :-
जिला कलेक्टर श्री लोक बंधु ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में मंगलवार को 79 शिविरों का आयोजन कर 14265 परिवारों को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसके तहत 77373 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में आयोजित महंगाई राहत कैम्प के दौरान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 9770, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 9601, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 820, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 10813, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 8069, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1215, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4467, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 12620, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 12620 एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 12620 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाकर योजना का लाभ प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित 63 मंहगाई राहत कैंप में 63052 एवं शहरी क्षेत्रों में 14321 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
सिरोही :-
जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने शिवगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धु्रबाणा, सिरोही की ग्राम पंचायत मेर मांडवाडा, शिवगंज व जावाल नगरपालिका क्षेत्र चल रहें शिविरों का अवलोकन करते हुए वहां लगे काउटर का भी निरीक्षण किया।
जिले मे मंगलवार को कुल 44 शिविरों आयोजित कर लाभांर्थियों को 10 योजनाओं के कुल 44,899 गारंन्टी कार्ड वितरित कर कुल 9311 परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें शहरी क्षेत्र में 4418 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4736 एवं स्वयं लाभार्थी द्वारा 157 रजिस्ट्रेशन किए गए। शहरी क्षेत्र के शिवगंज में 1022, आबूरोड में 1095, सिरोही 843, आबूपर्वत में 641, पिंडवाडा में 559 एवं जावाल में 258 रजिस्ट्रेशन किए गए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में पिंडवाडा में 1489, शिवगंज में 753, आबूरोड में 973, रेवदर में 1008 एवं सिरोही में 513 परिवार के रजिस्ट्रेशन किए गए।
विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 5274, मुख्यमंत्री निः-शुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना में 6696, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली में 414, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा में 7107, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2783, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 1195 ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2864, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 8243, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8243,मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 2080 रजिस्टे्रशन हुए।
जैसलमेर :-
जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी ने मंगलवार को रामगढ़ तथा ग्राम पंचायत अमरसागर में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कार्मिकों एवं लाभार्थियों से संवाद किया और किए जाने वाले पंजीयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक काउण्टर पर जाकर कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्याे के सम्पादन एवं प्रगति की जानकारी ली।
जिले में मंगलवार को शाम तक 30 महंगाई राहत केम्प के तहत 5 हजार 271 परिवारों को लाभान्वित किया गया एवं 27 हजार 992 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गए, जिसमें मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के तहत 3,785, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के तहत 2,954, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 192, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत 3,728, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत 2,933, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत 690, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1,277, कामधेनू बीमा योजना के तहत 3,411, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 4,511 एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 4,511 कार्ड प्रदान किए गए।
टोंक :-
टोंक नगर परिषद में आयोजित स्थायी महंगाई राहत कैंप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) श्री शिवचरण मीना ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
प्रतापगढ़ :-
महंगाई राहत कैम्प के दूसरे दिन कुल 5312 परिवारों का पंजीकरण हुआ। मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर योजना में 3097, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4603, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4603, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 2101, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1653, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 509, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1694, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3925, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलु में 2845, मुख्यमंत्री कृषि निःशुल्क बिजली योजना के तहत 519 लोग पंजीकृत हुए।
कोटा :-
जिले में महंगाई राहत कैम्पों में दूसरे दिवस मंगलवार को 16 शिविर आयोजित किए गए जिनमें 2 हजार 594 परिवारों ने पंजीयन कराकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया।
जिला कलक्टर श्री ओपी बुनकर ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में आम नागरिकों द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित शिविरों में 2 हजार 594 परिवारों ने पंजीयन कराया जिसमें लाड़पुरा ब्लॉक में 1007, सुल्तानपुर में 663, इटावा में 355, सांगोद में 271 तथा खैराबाद ब्लॉक में 298 में परिवारों ने शिविरों में उपस्थित रहकर पंजीयन कराया तथा 10 योजनाओं में पात्रता के आधार पर लाभ लिया।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 43 हजार 906 गारंटी कार्ड प्रदान किए गए जिनमें मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में 4 हजार 748, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट फ्री के लिए 6 हजार 808, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2000 हजार यूनिट के लिए 333, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 7 हजार 505, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 398, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1539, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 हजार 512, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1475, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 8 हजार 794, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8 हजार 794 को लाभन्वित किया गया है।
नागौर :-
जिले में महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन कुल 118 शिविरों का आयोजन हुआ, जिसमें 61 शिविर ग्रामीण क्षेत्र व 57 शिविर शहरी क्षेत्र में आयोजित किए गए। जिसमें कुल 127221 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा 26679 परिवारों को लाभांवित कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 75970 व शहरी क्षेत्र में 51251 लाभार्थियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया।
शिविर के दूसरे दिन जिले में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में 14802, घरेलू बिजली योजना में 17859, कृषि बिजली योजना में 655, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 20362, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6029, शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3404, पेंशन योजना में 8802, कामधेनू बीमा योजना में 8481, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 23323 तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 23323 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ।
बांसवाड़ा :-
जिला कलक्टर श्री प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में अब तक विभिन्न स्थानों पर सम्पन्न 67 शिविरों में 12 हजार 708 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है वहीं 68,083 को गारंटी कार्ड जारी किये गये। इसी प्रकार 6209 का रसोई गैस, 8334 का ऊर्जा (घरेलु), 434 का ऊर्जा (कृषि), 10 हजार 346 का अन्नपूर्णा, 7276 का ग्रामीण रोजगार, 706 का शहरी रोजगार, 5044 का पेंशन, 6808 का कामधेनु, 11 हजार 463 का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा 11 हजार 463 का चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना हेतु पंजीयन किया गया।
पाली :-
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में सोमवार से शुरू हुए महंगाई राहत कैम्प को लेकर आमजन में अपार उत्साह है। अभियान के दूसरे दिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्थायी महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांव-शहरो के संग अभियान शिविरों में आयोजित अस्थायी महंगाई राहत कैम्प में बडी संख्या में लोग राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में राहत पाने पंजीयन कराने पहुंचे।
जिला कलक्टर के निर्देशन पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार भ्रमण कर कैम्प का अवलोकन किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
अजमेर :-
संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने छावनी क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड एवं नगरपालिका नसीराबाद के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अम्बेडकर भवन में महंगाई राहत शिविर के स्थाई शिविरों का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की कार्यप्रणाली देखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
दौसा :-
जिला कलक्टर श्री कमर चौधरी ने मंगलवार को दौसा, लालसोट व मंडावरी में आयोजित महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि अभियान में सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये लोगों की भीड आने लगी। आमजन के उत्साह को देखते हुए चरणबद्ध रूप से कैंपों में सभी के पंजीयन के लिये पुख्ता व्यवस्थाये की जा रही है साथ ही, काउंटर्स की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा ताकि महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके।
धौलपुर :-
जिला कलेक्टर श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने पंचगाव स्थित मंहगाई राहत कैंप, सैंपऊ उपखण्ड कार्यालय स्थित मंहगाई राहत कैंप एवं सैंपऊ पंचायत समिति के ग्राम दौनारी में संचालित दो महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया तथा कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं भली-भांति प्रबंधित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कैंप संचालकों को यह निर्देश दिये कि लाभार्थियों को टोकन के अनुसार उनकी बारी आने पर पंजीकरण हेतु बुलाया जावे एवं कैम्पस पर छाया एवं पानी के समुचित प्रबंधन किया जाये।
जालोर :-
जिला कलक्टर श्री निशान्त जैन द्वारा मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सांचौर के खारा व रानीवाड़ा के करड़ा में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर श्री निशान्त जैन ने खारा व करड़ा में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर एवं महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
सवाईमाधोपुर :-
जिला कलक्टर श्री सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को बामनवास उपखण्ड के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बाटोदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाई एवं तहसील कार्यालय बामनवास में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैम्पों में 23 विभागों द्वारा लगाए जा रहे काउन्टरों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं के पात्र सभी व्यक्तियों को पंजीकरण करवाकर लाभ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान करवाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना ने मंगलवार को पंचायत समिति खंडार की ग्राम पंचायत छाण, खण्डार, बहरावण्डा कलां, बालेर एवं कुरेडी में महंगाई राहत कैम्पों का औचक निरीक्षण किया।
श्रीगंगानगर :-
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अभियान के तहत दो दिनों में अब तक 89 हजार 721 लाभार्थियों रजिस्ट्रेशन कराया। मंगलवार लगाए गए कैम्पों में 10 योजनाओं में 59 हजार 305 लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। पहले दिन लगभग 30,000 रजिस्ट्रेशन हुए थे। आमजन में महंगाई राहत कैम्पों के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया। जिला कलक्टर ने फील्ड में रहकर महंगाई राहत कैम्प में लगी टीमों की हौंसला अफजाई की। इन कैम्पों रजिस्ट्रेशन के लिए बूथों की तरह लाइनें लगी रहीं।
उदयपुर :-
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों के दूसरे दिन मंगलवार को सर्वत्र अपार उत्साह दिखाई दिया। जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा भी नगर निगम द्वारा सविना मण्डी में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पहुंचे और यहां लाभार्थियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिले के परसाद में आयोजित शिविर में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने शिविर का अवलोकन किया और पात्रजनों को लाभान्वित किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को सरकार के इस अभियान का लाभ उठाने का आह्वान किया। लसाडिया ब्लॉक में आयोजित शिविर के दौरान विधायक नगराज मीणा ने कई पात्रजनों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए और ग्रामीणजनों के लिए इस अभियान को लाभकारी बताया।
झालावाड़ :-
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने मंगलवार को झालावाड़ शहरी क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय राड़ी के बालाजी के पास, बजाजखाना एवं एसआरजी चिकित्सालय में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में 6143, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 4091, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 324, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 7377, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में 2158, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 876, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3033, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 2252, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8317 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 8317 पंजीकरण करवाए गए।