2024 के लिए पुलिस की प्राथमिकताएं – DGP

जयपुर:- नए साल में राजस्थान पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कठोर कार्रवाई करेगी। 2024 को लक्ष्य बनाया गया है। संगठित अपराध, गैंगस्टर, नकल गिरोह और हार्डकोर अपराधियों पर पुलिस का सबसे ज्यादा जोर रहेगा। राजस्थान पुलिस ने नए साल में नई सरकार और नए डीजीपी के निर्देशन में अपराधियों को कड़ा सबक सिखाने की उम्मीद जगाई है। यह भी महत्वपूर्ण है कि वह आम लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाएगी।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान पुलिस ने वर्ष 2024 के लिए अपराध और प्रशासनिक लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इसके तहत पहले संगठित अपराध समूहों, गैंगस्टर्स, नकल गिरोहों और हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया गया है। वहीं बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जल्द ही एक कार्ययोजना बनाई जाएगी।

साइबर अपराधों को भी प्राथमिकता दी गई है। पुलिस की पहली प्राथमिकता भी यातायात का बेहतर प्रबंध करना है, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है और पुलिस और आम जनता के बीच सकारात्मक संबंध बनाना है। पुलिस स्टेशनों, थानों और अन्य पुलिस स्टेशनों का नवीकरण करना और उनके कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए कई कार्यक्रमों को शुरू करना प्रशासनिक प्राथमिकताओं में होगा।

पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव दोनों बदल गए हैं

राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव भी बदल गए हैं। गहलोत सरकार के पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस प्राप्त किया है। अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यूआर साहू उनकी जगह कार्यवाहक डीजीपी हैं। मिश्र ने साहू को पद दिया था। उमेश मिश्रा को आज पुलिस मुख्यालय में भी विदाई दी गई। 31 दिसंबर को गहलोत सरकार की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा भी सेवानिवृत्त हो गईं। अब वरिष्ठ आईएएस सुधांश पंत मुख्य सचिव हैं। उनके पास भी काम था।

राजस्थान पुलिस की वर्ष 2024 के लिए प्राथमिकताएं

अपराध संबंधी प्राथमिकताएँ :-

  • 1. संगठित अपराध समूह, गैंगस्टर्स, नकल गिरोह तथा हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई एवं कठोर विधिक कार्रवाई।
  • 2. महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई।
  • 3. साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर तकनीकी संसाधन उपलब्ध करवाना तथा इस हेतु गठित ईकाइयों को पूर्णतः परिचालित करना एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक एवं सचेत करना।
  • 4. यातायात का बेहतर प्रबंधन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाना।
  • 5. पुलिस से संबंधित प्रतिवेदना/शिकायत की समयबद्ध सुनवाई व विधिक परिधि में समाधान एवं निराकरण हेतु सतत प्रयास ।
  • 6. पुलिस द्वारा आमजन के साथ समन्वय एवं सकारात्मक संबंध स्थापित कर पुलिस एवं जनता के मध्य सहयोग और सहभागिता बढ़ाना एवं पुलिस की छवि बेहतर करना।

प्रशासनिक प्राथमिकताएँ :-

राजस्थान पुलिस की वर्ष 2024 के लिए प्राथमिकताएं - प्रशासनिक प्राथमिकताएँ
प्रशासनिक प्राथमिकताएँ (Policerajasthan)
  • 1. पुलिस कार्यालयों, थानों इत्यादि का नवनिर्माण एवं समयबद्ध मरम्मत, रख-रखाव, साफ-सफाई एवं सौन्दर्यकरण करना।
  • 2. पुलिस कर्मी एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य वर्धन एवं कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन ।
  • 3. प्रशासनिक एवं कार्मिक प्रबंधन से संबंधित अभिलेखों का समयबद्ध पूर्ण डिजिटलाइजेशन ।

ये भी पढ़े :-

Share This Article
Leave a comment