प्रधानमंत्री ने किया योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

बाड़मेर, 08 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस उपलक्ष्य में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल की अध्यक्ष्ता में हुआ। इसमें प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से चर्चा की और उनसे सीधे संवाद किया।

प्रधानमंत्री ने किया योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शहरी अभियान का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा की भारत सरकार गरीब व पीड़ित वर्ग के जीवन में बदलाव लाने के लिये बड़ी दृढ़ता से आगे बढ़ रही है। इसके लिए करोड़ो की संख्या में आवास तथा शौचालय बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के माध्यम से पंद्रह हजार महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दे रही है, जिससे कृषि क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से नैनों फर्टिलाइजर्स का छिड़काव किया जा सके। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बहुत बड़ा और सराहनीय कदम है। जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को पानी की गुणवत्ता को जाँचने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत कई औषधि केंद्र बनाये जा रहे हैं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए हम सब को मिल कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत करने का पुरजोर आह्वान किया।

कार्यक्रम में नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजूम ताहिर सम्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारिगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment