पवित्र स्थल सिद्ध श्री चिड़ियानाथ जी के आश्रम पालासनी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत

जोधपुर, 03 जनवरी। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। शेखावत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पवित्र स्थल सिद्ध श्री चिड़ियानाथ जी के आश्रम पालासनी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रथम बार जोधपुर पहुंचे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और केन्द्रीय मंत्री शेखावत का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया।

»

केन्द्रीय मंत्री शेखावत दोपहर 12 बजे दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात की। यहां से एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एयरपोर्ट पर शिष्टाचार भेंटकर जोधपुर की धरा पर स्वागत अभिनंदन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत योगी आदित्यनाथ के साथ पालासनी गांव स्थित मारवाड़ राजगुरु मठ सिद्ध श्री चिड़ियानाथ आसन में ब्रह्मलीन कैलाशनाथ महाराज का संख्या ढाल और दो दिवसीय भंडारा उत्सव धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। देशभर के संत यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने पवित्र स्थल सिद्ध श्री चिड़ियानाथ जी के आश्रम पालासनी में विविध स्थानों से पधारे साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। पवित्र स्थल पर देश के विविध क्षेत्रों से आए ओजस्वी साधु-संतों का अभिनंदन किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने योगी जी का स्वागत किया।

शेखावत और जोगाराम पटेल का जोरदार स्वागत अभिनंदन

लूणी के विधायक जोगाराम पटेल राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री पद ग्रहण करने के बाद प्रथम बार जोधपुर पहुंचे। जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में केन्द्रीय मंत्री शेखावत और जोगाराम पटेल के बीच आत्मीय मुलाकात हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ के केन्द्रीय मंत्री शेखावत और पटेल का स्वागत अभिनंदन किया। शेखावत ने बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में परिवर्तन के संकल्प को प्रचण्ड बहुमत के साथ साकार करने पर सभी का आभार व्यक्त किया। केन्द्र में पुनः भाजपा की जीत के लिए अभी से तैयारियों में जुटने का आग्रह भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर महापौर वनिता सेठ, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, देहात दक्षिण अध्यक्ष जगराम विश्नोई, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment