SOG ने पूर्व के दर्ज प्रकरणों में फरार वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जयपुर। कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2020 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित एवं वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में डमी परीक्षार्थी बैठाने के आरोपी 2 अभियुक्त गिरफ्‌तार किए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि SOG द्वारा कार्यवाही करते हुए पूर्व के दर्ज प्रकरणों में फरार वांछित 2 अभियुक्तों को आज गिरफ्‌तार किया गया।

गिरफ्‌तार अभियुक्तों का विवरण निम्न है:-

  • 1. सचिन पुत्र अनिल कुमार जाति ब्राहम्ण उम्र 32 साल निवासी बीजना (जावा) पुलिस थाना झोंझू कला, जिला चरखी दादरी, हरियाणा।
  • 2. रामहंस पुत्र गिर्राज प्रसाद मीना जाति मीना उम्र 35 साल निवासी ढाणी ढेर, अलीपुर, पुलिस थाना बैजूपाड़ा, जिला दौसा।

प्रकरण संख्या 540/20 पुलिस थाना सांगानेर, जयपुर पूर्व में गिरफ्‌तार अभियुक्त सचिन द्वारा वर्ष 2020 में जे०ई०एन० भर्ती परीक्षा में पूर्व में गिरफ्‌तारशुदा अभियुक्त पंकज बगड़िया से परीक्षा पूर्व पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर 15-15 लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी सौदा करना अनुसंधान से सामने आया है।

प्रकरण संख्या 38/23 पुलिस थाना एसओजी में गिरफ्‌तार अभियुक्त रामहंस मीना को गिरफ्‌तार किया गया। अभियुक्त रामहंस द्वारा परीक्षार्थी सत्यप्रकाश मीना के स्थान पर दो अन्य डमी अभ्यर्थियों को बैठाकर सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान विषय की परीक्षा दिलवाया जाना अनुसंधान से सामने आया है। इस काम के लिए अभ्यर्थी से 22 लाख रूपये में सौदा तय हुआ था। उक्त परीक्षा में सत्यप्रकाश मीना वरिष्ठ अध्यापक के पद पर चयनित भी हो गया था। अनुसंधान से अब तक 17 लाख रूपये अभियुक्त द्वारा प्राप्त किया जाना सामने आया है।

गिरफ्‌तार अभियुक्तों से अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। एसओजी द्वारा अब तक उक्त प्रकरणों में कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया जा चुका है। दोनों प्रकरण में वांछित अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

Share This Article
Leave a comment