उच्च गुणवत्ता युक्त पुस्तकों का अध्ययन करें विद्यार्थी – प्रोफेसर उम्मेद सिंह

उच्च गुणवत्ता युक्त पुस्तकों का अध्ययन करें विद्यार्थी

प्रोफेसर उम्मेद सिंह

बायतु, (शौकत सोलंकी)। कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के अधीनस्थ कृषि महाविद्यालय, बायतु द्वारा आज विश्व पुस्तक दिवस-2023 का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर उम्मेद सिंह ने मुख्य आथित्य में विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आज के डिजिटल युग में अच्छी गुणवत्ता युक्त पुस्तकें, मैगजीन, पत्रिका, प्रायोगिक पुस्तिकाएं एवं अखबार इत्यादि पढ़ने की आदत डालें। क्योंकि पैसे कमाने के लालच में बहुत सारे लेखकों एवं प्रकाशको द्वारा निम्न गुणवत्ता की पुस्तकों की बाजार में बहुत सारी पुस्तकें उपलब्ध है। अतः विद्यार्थी, रेफरेंस बुक एवं गुणवत्ता युक्त अच्छे लेखक एवं प्रकाशकों की पुस्तकों का ही अध्ययन करें। साथ ही प्रोफेसर सिंह ने जानकारी दी की पुस्तकों के अलावा शोध पत्र जो अच्छी गुणवत्ता के हो, उनका भी अध्ययन करें। इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अशोक कुमार मीणा ने किया एवं प्रस्तुति दी तथा डॉ. सीमा यादव ने संचालन किया। कार्यक्रम में डॉ. कै.सी. बेरवा, शंभू सिंह, नहर सिंह देवड़ा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment