“थार री दौड़” मैराथन का आयोजन 12 जनवरी को – बाड़मेर

बाड़मेर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार 12 जनवरी को प्रातः 8 बजे बाडमेर जिला मुख्यालय पर थार री दौड़ मैराथन का आयोजन किया जायेगा।

बाड़मेर में थार री दौड़ मैराथन का आयोजन 12 जनवरी को

भाजपा नेता सेवानिवृत डीजीपी डॉ. सांगाराम जांगिड़ ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शाें को मानव जीवन में आत्मसात करने तथा युवाओं सहित सभी उम्र वर्ग को मंच प्रदान कर प्रोत्साहन देने व उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के रूप में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘‘थार री दौड’’ मैराथन का आयोजन किया जायेगा। यह दौड़ 5 किलोमीटर की होगी, जो न्यू अंबेडकर सर्किल (तिलक नगर, बाड़मेर) से सुबह 8 बजे शुरू होगी। विजेता प्रतिभाओं को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस मैराथन में धावक व सम्मानीय नागरिकगण हिस्सा लेंगे, जिनमें युवा, बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग सहित सभी उम्र वर्ग के महिला-पुरूष धावक भाग लेंगे। मैराथन को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है तथा हजारों की संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाया है। कार्यक्रम में बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा जिले के विधायकगण, मठाधीशगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

बाड़मेर में थार री दौड़ मैराथन का आयोजन 12 जनवरी को

डाॅ. जांगिड़ ने बताया कि इस मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 11 हजार, द्वितीय को 5100, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100 रूपए एवं अन्य 10 प्रतिभागियों को 1100-1100 रूपए की नकद राशि व स्मृति चिन्ह आदि पुरस्कार दिये जायेंगे। मैराथन में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी दिए जायेंगे।

Share This Article
Leave a comment