जैसलमेर के प्राचीन गांव कुलधरा में पुरावेशषों को क्षतिग्रस्त करने वाला गिरफतार। Video देखें

प्राचीन गांव कुलधरा में पुरावेशषों को क्षतिग्रस्त करने वाला गिरफतार

जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही, पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा प्राचीन गांव कुलधरा में पुरावेशषों को क्षतिग्रस्त करने वाला गिरफतार।

प्राचीन गांव कुलधरा में पुरावेशषों को क्षतिग्रस्त करने वाला गिरफतार
प्राचीन गांव कुलधरा में पुरावेशषों को क्षतिग्रस्त करने वाला गिरफतार

ज्ञात रहे कि दिनांक 04.01.2024 को प्रार्थी ताराचन्द हाल स्मारक परिचारक प्राचीन गांव कुलधरा, जैसलमेर ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्राचीन गांव कुलधरा की चारदीवारी में आये पुरावेशषो को नुकसान कारित कर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया हैं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस

पुरावशेषों को क्षतिग्रस्त कर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में, प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में प्रेमाराम निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में मुकेश बीरा सउनि, हैड कानि. जगदीशदान, भीमरावसिह डीसीआरबी कानि. प्रेमदान, हिंगलाजदान की टीम गठित कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर तुरन्त दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात शख्स की पहचान कर तलाश कर पुरावेशषो को नुकसान कारित करने वाले आरोपी देवराज पुत्र नथाराम जाति कलबी निवासी डबाल, पुलिस थाना सांचौर, जिला सांचौर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ मुल्जिम से अनुसंधान किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।

पुरावेशषों को क्षतिग्रस्त करने वाला गिरफतार

जिला पुलिस जैसलमेर की आमजन से अपील हैं कि पुरावेशषों के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ व नुकसान नहीं पहुंचाये पुरावेशषों को नुकसान पहुंचाने वालो के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिसम्मत कानूनी कार्यवाही की जावेगी। गिरफतार मुल्जिम :- देवराज पुत्र नथाराम जाति कलबी निवासी डबाल, पुलिस थाना सांचौर, जिला सांचौर।

Share This Article
Leave a comment