बाड़मेर। जिले की तीन लड़कियों का चयन राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट में हुआ है। तीनों 11 जनवरी से अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली नेशनल टूर्नामेंट में खलेंगी। इससे पहले खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शिविर भी करवाए जा रहे हैं।
एक खिलाड़ी खोथो की ढाणी बायतु की वर्षा जाखड़, दूसरी खिलाड़ी कमला शहीद प्रेमसिंह स्कूल और तीसरी खिलाड़ी साथुनी की अनिता गोस्वामी का चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 टीम में चयन होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। वहीं परिजनों और गांवों में खुशी का माहौल है।
दरअसल, 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद टूर्नामेंट के अंतर्गत क्रिकेट-19 गर्ल्स टूर्नामेंट 11 से 14 जनवरी के बीच अहमदाबाद गुजरात में आयोजित होंगे। राजस्थान टीम में प्रदेश की 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें बाड़मेर जिले की तीन गर्ल्स खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें से दो गर्ल्स खिलाड़ी बायतु उपखंड की हैं। एक बाड़मेर इलाके की है। राजस्थान टीम में चयन होने के बाद परिजनों और ग्रामीण इलाके में खुशी का माहौल है।
राजस्थान अंडर-19 टीम में 25 खिलाड़ियों का चयन :-
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 25 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बायतु उपखंड शहीद प्रेमसिंह स्कूल की खिलाड़ी कमला, खोथो की ढाणी स्कूल की वर्षा जाखड़ और बालोतरा जिले के गांव साथुनी पुरोहितान, पाटोदी (बालोतरा) निवासी अनिता गोस्वामी साथुनी स्कूल का चयन हुआ है। अब यह खिलाड़ी गुजरात में नेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए जाएंगी।
ये भी देखे :-
बायतु की वर्षा जाखड़ को भजनलाल शर्मा और वसुधरा राजे ने दी बधाई – X प्लेटफार्म (ट्विटर)