खेलों के जरिए खिलाड़ी जीवन में सीखता है संघर्ष, आत्मविश्वास और समर्पण की भावना : कैलाश चौधरी

कैलाश चौधरी और खिलाड़ी

बाड़मेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में 67वां राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2023-24 [बास्केटबॉल अंडर-14 छात्रा] के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और देश के विभिन्न राज्यों एवं शिक्षण संस्थानों से पधारी छात्राओं का अभिनंदन एवं उत्साहवर्धन किया। बाड़मेर में आयोजित छः दिवसीय खेल प्रतियोगिता में भारतवर्ष की कई छात्राएं बास्केटबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ध्वजारोहण किया तथा खिलाड़ियों की परेड को सलामी दी।

खेलों के जरिए खिलाड़ी जीवन में सीखता है संघर्ष, आत्मविश्वास और समर्पण की भावना : कैलाश चौधरी
कैलाश चौधरी और खिलाड़ी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का समाज से गहरा नाता होता है। खेल शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूती प्रदान करते हैं। खेलों का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है। खेलों के जरिए खिलाड़ी जीवन में संघर्ष, आत्मविश्वास, समर्पण सीखता है। कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने खेलों में एक अलग ही स्थान हासिल किया है। ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेमों तक में भारत ने अपना झंडा गाड़ा है। राजस्थान में भी अब हमारी भाजपा सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का काम करेगी, इसके लिए उचित प्रशिक्षण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा। प्रदेश एवं संसदीय क्षेत्र को खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की हर संभव कोशिश होगी, इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण और इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाएगी।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित :-

इस अवसर पर चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, रावत त्रिभुवन सिंह, बाड़मेर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, संयुक्त निदेशक शिक्षा प्रेमचंद सांखला, बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह, वेदांता ब्रिगेडियर भरतसिंह शेखावत, प्रधानाचार्या श्रीमती कैलाश कंवर, नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक पुष्पा चौधरी, तिलोकचंद सारण, जोगेन्द्रसिंह चौहान, पार्षद लक्ष्मण सियाग, बाँकाराम चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेलों से जुड़े पदाधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी आमजन उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment