झालावाड़ 08 जनवरी। थाना डग पुलिस की टीम ने रविवार देर रात नाकाबंदी में एक लग्जरी कार में सवार शेख अहमद पुत्र अब्दुल रजाक (39) निवासी खंडार मोहल्ला एवं गोविंद लाल मेघवाल पुत्र शंकर लाल (19) निवासी दरियावपुरा थाना डग जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर 360 ग्राम स्मैक एवं 6.50 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा व सीओ कालू राम वर्मा की सुपरविजन में रविवार को थाना डग पुलिस द्वारा थानाधिकारी उन्हेल महेंद्र यादव के नेतृत्व में आमरोड बड़ोद तिराहे पर नाकाबंदी की गई थी।
इस दौरान मध्य प्रदेश नंबर की एक लग्जरी गाड़ी टाटा टियागो को रोक तलाशी ली गई। उसमें बैठे युवकों शेख अहमद व गोविंद लाल मेघवाल के पास से 360 ग्राम स्मैक व 6.50 लाख रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त उक्त वाहन जप्त किया गया। मामले का अग्रिम अनुसंधान गंगदार पुलिस द्वारा किया जा रहा है इस कार्रवाई में कांस्टेबल बृजेश कुमार व रामेश्वर सिंह की विशेष भूमिका रही।