एम्स के सामाजिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्राम रावतरी में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया – जोधपुर

जैसलमेर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुरएम्स के सामाजिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत जनरल सर्जरी विभाग के साथ स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने जैसलमेर जिला मुख्यालय से 85 दूर ग्राम रावतरी में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ।

चिकित्सा शिविर की व्यवस्था राष्ट्रीय मरू उद्यान संघर्ष एवम विकास समिति जैसलमेर द्वारा किया गया ।

एम्स  के सामाजिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्राम रावतरी में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया - जोधपुर

जुगत सिंह सोढ़ा अध्यक्ष नाज़ और राष्ट्रीय मरू उद्यान संघर्ष एवम विकास समिति जैसलमेर ने बताया कि स्व.भीम सिंह सोढ़ा को श्रद्धांजलि अर्पित कर चिकित्सा शिविर का शुभारभ किया गया ।
जिसमें लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ब्लड प्रेशर, मधुमेह, और स्वास्थ्य की जांच की गई । स्वास्थ्य शिक्षा जागरूकता के बारे में बताया गया ।

शिविर में 57 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कुछ लोगों को एम्स में आकर चेक करवाने और आगे के उपचार की सलाह दी गई।डॉ रामकरण चौधरी ने कहा कि स्व. भीम सिंह ने विकट परिस्थितियों मे जो रावतरी में विकास किया है जो हमेशा याद किया जाएगा और उनके मार्ग पर चलने की बात कही।

उन्हांने कहा की बच्चो को पढ़ाए और बालिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ।

डाक्टर इंद्र सिंह ने कहा की एम्स अस्पताल भारत का बहुत बड़ा अस्पताल है । जहा पर हर बीमारी का इलाज जांच के किया जाता है और जिसका मरीजों को आकार लाभ लेना चाहिए ।कार्यकम में पूर्व सरपंच खुमान सिंह ने सभी एम्स से आए डॉक्टरों का आभार जताया।

एम्स की और से प्रो.(डॉ.) रामकरण चौधरी, प्रोफेसर सर्जरी विभाग, डॉ. इंद्र सिंह चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी विभाग, डॉ. कार्तिक, डॉ. स्पूर्थी, डॉ. प्रियथोष, डॉ. श्रुति, डॉ. स्वाति ( रेसिडेंट डॉक्टर) उपस्थित रहें ।

एम्स  के सामाजिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्राम रावतरी में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया - जोधपुर

साथ ही खुमान सिंह पूर्व सरपंच , हाकम सिंह, जुगत सिंह, बेन सिंह, नीम सिंह सवाई सिंह रेवंत सिंह सेतान सिंह रिडमल सिंह जय सिंह लून सिंह मदन सिंह रामू राम बरसाले खान चंदन सिंह सहित रावतरी बेरसियाला , दव , धानेली गांवों के लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment