केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जैसलमेर नहरी क्षेत्र में किन्नु तथा खजूर की खेती से रूबरू हुए

जैसलमेर, 09 जनवरी। जिले में कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने नहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान राम सिंह बिश्नोई 24 पीढ़ी सुथार मंडी के कृषि फॉर्म पर जाकर किन्नु तथा खजूर की खेती से रूबरू हुए तथा उत्साह वर्धन किया।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जैसलमेर नहरी क्षेत्र में किन्नु तथा खजूर की खेती से रूबरू हुए

मंत्री के नहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक गेमर सिंह, कंवराज सिंह चौहान, अचलाराम चौधरी, विजय सिंह घंटाला इत्यादि साथ रहे। इसी दौरान मंत्री महोदय ने कैलाश चौधरी, संदीप, फौजी कैलाश बिश्नोई, पप्पू राम देवासी व उपस्थित अन्य किसानों से नहरी क्षेत्र में होने वाली फसलों तथा क्षेत्र संबंधी समस्याओं को लेकर वार्तालाप की।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जैसलमेर नहरी क्षेत्र में किन्नु तथा खजूर की खेती से रूबरू हुए

इसी के साथ ही केंद्र की योजनाओं का किसानों द्वारा ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आहान किया। वहा पर उपस्थित किसानों द्वारा खजूर के टिश्यू कल्चर पौधों पर अनुदान बढ़ाने एवम मोहनगढ़ – सुथार मंडी – बाहला सिंगल सड़क को डबल सड़क में परिवर्तित करने की अपील की।

Share This Article
Leave a comment