प्रिया हॉस्पिटल में होगा चर्म रोग एवं रीड़ की हड्ड्डी व दिमाग़ सम्बंधित रोग के परामर्श शिविर का आयोजन

जैसलमेर। प्रिया हॉस्पिटल में कल 07 जनवरी 2024, रविवार को सशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है, परामर्श शिविर में मथुरा दास माथुर, जोधपुर के चिकित्सक डॉ आनंद लामोरिया (चर्म, रति व यौन रोग विषेशज्ञ) की सेवाएं दी जाएगी, जिसके अंतर्गत विशिष्ट तौर पर सभी प्रकार के यौन रोगो का इलाज, सफ़ेद दाग का इलाज, समस्त प्रकार के चर्म रोगो का इलाज, मुहासों का इलाज, गालो के गड्ढे भरना, शरीर में खुजली, त्वचा के कालेपन का इलाज, बालों का जड़ना, गंजेपन का इलाज किया जाएगा।

इसी के साथ साथ रीढ़ की हड्डी की बीमारियाँ, कमर दर्द, गर्दन दर्द, रीढ़ की हड्डी की चोट, हाथ-पैर की कमजोरी, सुन्नापन एवं झनझनाहट, नसों की बीमारियाँ, रीढ़ की हड्डी या मेरूदंड की गांठ, बच्चों के रीढ़ की हड्डी या मेरूदंड की बीमारियाँ। इसके साथ दिमाग की बीमारियाँ जैसे दिमाग की चोट, सिरदर्द, चक्कर आना, तान या दौरे आना, सिर में पानी भरना, सिर का बड़ा हो जाना, धुंधला दिखाई देना, सिर में गांठ, लकवा, दिमाग में खून का धब्बा, चेहरे पर दर्द एवं सुखापन इत्यादि बीमारियों के लिए परामर्श दिया जायेगा।

07 जनवरी 2024, रविवार को परामर्श का समय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।

अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रशन के लिए संपर्क करे : 7357671666 / 9001593500

Share This Article
Leave a comment